
सोशल मीडिया के जमाने में लोगों ने न सिर्फ देश दुनिया के नए-नए स्थान घूमने की इच्छा जताई बल्कि इन सबके चलते 2025 में ट्रेवल से जुड़े फ्रॉड और स्कैम भी सामने आए। सोशल मीडिया से लेकर न्यूज तक में यात्रियों के साथ फ्रॉड और स्कैम के बारे में जानकारी मिली। यह स्कैम ट्रैवल एजेंसी सहित होटल की बुकिंग आदि से जुड़े थे। इन घटनाओं ने न सिर्फ लोगों को सीख दी बल्कि यह भी बताया कि घूमने की जल्दबाजी में कहीं आप बड़ा नुकसान न कर बैठे। साल 2025 में कैसे ट्रैवल स्कैम और फ्रॉड हुए, आइए जानते हैं इस आर्टिकल की मदद से।
कई नकली वेबसाइट और एजेंट यूजर्स को सस्ती टिकट, होटल या पैकेज ऑफर दिखा कर ठगा। कई ऑनलाइन वेबसाइट ने किसी भी टूर पैकेज या किसी कंट्री के पैकेज को काफी सस्ता दिखाया गया। इसे देखकर ट्रैवलर अट्रैक्ट हो गए और उन्होंने लिंक में क्लिक करके पैसे भी भर दिए। ठगी का एहसास तब हुआ जब ना तो उनके पास टिकट आया और ना ही कोई कंफर्मेशन। इस तरह ट्रैवल एजेंट और बुकिंग साइट्स ने लोगों के साथ स्कैम किया। आपको जब भी कभी टिकट या होटल की बुकिंग करनी हो तो विश्वसनीय वेबसाइट का ही इस्तेमाल कर बुकिंग करें। वरना आप भी फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।
और पढ़ें: भारत में Skiing के लिए ये 5 जगह है फेमस, शौकीन हैं तो जरूर जाएं
ट्रेवल्स स्कैम में ओवरचार्जिंग और छिपे हुए चार्ज भी सामने आए। यानी कि होटल में बुकिंग कराने के बाद भी लोगों को अतिरिक्त पैसे देने पड़े। ये वो चार्ज थे जिसके बारे में ना तो वेबसाइट में बताया गया था और ना ही होटल में चेकिंग करते समय इस बारे में बात की गई। बुकिंग के बाद अतिरिक्त चार्ज मांगना और मूल कीमत से ज्यादा बिल बनाना साल 2025 के ट्रैवल स्कैम में शामिल रहा।
ऑनलाइन खूबसूरत फोटो दिखाकर ऐसे कई होटल बुक किए गए, जो बाद में काफी बेकार निकले। इस तरह का स्कैम भी 2025 में खूब सुनने को मिला। ऑनलाइन तस्वीर अच्छी दिखती है लेकिन असली होटल रूम में किसी भी प्रकार की सुविधि उपलब्ध नहीं होती। आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो अब आपको सतर्क हो जाना चाहिए।
और पढ़ें: 2025 में भारत के ये 10 Heritage Sites बने ट्रैवलर्स की पहली पसंद!