Travel Scam: 2025 के ऐसे किए गए Travel Scam, जरूर रखें इन बातों का ध्यान

Published : Dec 19, 2025, 04:16 PM IST
Travel Scam

सार

Most Talked Travel Scam 2025:  2025 में सामने आए सबसे चर्चित Travel Scam ने यात्रियों को सतर्क रहने का सबक दिया। जानिए फेक ट्रैवल एजेंट, नकली बुकिंग और धोखाधड़ी से बचने के आसान टिप्स और जरूरी सीख।

सोशल मीडिया के जमाने में लोगों ने न सिर्फ देश दुनिया के नए-नए स्थान घूमने की इच्छा जताई बल्कि इन सबके चलते 2025 में ट्रेवल से जुड़े फ्रॉड और स्कैम भी सामने आए। सोशल मीडिया से लेकर न्यूज तक में यात्रियों के साथ फ्रॉड और स्कैम के बारे में जानकारी मिली। यह स्कैम ट्रैवल एजेंसी सहित होटल की बुकिंग आदि से जुड़े थे। इन घटनाओं ने न सिर्फ लोगों को सीख दी बल्कि यह भी बताया कि घूमने की जल्दबाजी में कहीं आप बड़ा नुकसान न कर बैठे। साल 2025 में कैसे ट्रैवल स्कैम और फ्रॉड हुए, आइए जानते हैं इस आर्टिकल की मदद से। 

फेक ट्रैवल एजेंट्स और बुकिंग साइट्स

कई नकली वेबसाइट और एजेंट यूजर्स को सस्ती टिकट, होटल या पैकेज ऑफर दिखा कर ठगा। कई ऑनलाइन वेबसाइट ने किसी भी टूर पैकेज या किसी कंट्री के पैकेज को काफी सस्ता दिखाया गया। इसे देखकर ट्रैवलर अट्रैक्ट हो गए और उन्होंने लिंक में क्लिक करके पैसे भी भर दिए। ठगी का एहसास तब हुआ जब ना तो उनके पास टिकट आया और ना ही कोई कंफर्मेशन। इस तरह ट्रैवल एजेंट और बुकिंग साइट्स ने लोगों के साथ स्कैम किया। आपको जब भी कभी टिकट या होटल की बुकिंग करनी हो तो विश्वसनीय वेबसाइट का ही इस्तेमाल कर बुकिंग करें। वरना आप भी फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।

और पढ़ें: भारत में Skiing के लिए ये 5 जगह है फेमस, शौकीन हैं तो जरूर जाएं

ओवर-चार्जिंग और छिपे हुए चार्जेज

ट्रेवल्स स्कैम में ओवरचार्जिंग और छिपे हुए चार्ज भी सामने आए। यानी कि होटल में बुकिंग कराने के बाद भी लोगों को अतिरिक्त पैसे देने पड़े। ये वो चार्ज थे जिसके बारे में ना तो वेबसाइट में बताया गया था और ना ही होटल में चेकिंग करते समय इस बारे में बात की गई। बुकिंग के बाद अतिरिक्त चार्ज मांगना और मूल कीमत से ज्यादा बिल बनाना साल 2025 के ट्रैवल स्कैम में शामिल रहा।

फेक होटल और रूम डिस्क्रिप्शन

ऑनलाइन खूबसूरत फोटो दिखाकर ऐसे कई होटल बुक किए गए, जो बाद में काफी बेकार निकले। इस तरह का स्कैम भी 2025 में खूब सुनने को मिला। ऑनलाइन तस्वीर अच्छी दिखती है लेकिन असली होटल रूम में किसी भी प्रकार की सुविधि उपलब्ध नहीं होती। आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो अब आपको सतर्क हो जाना चाहिए।

ट्रेवल स्कैम से बचने के टिप्स

  • ऑफिशियल वेबसाइट या विश्वसनीय एजेंसी से ही टिकट और होटल बुक करें।
  • गूगल रिव्यू और ट्रस्टपायलट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर एक बार रेटिंग चेक कर लें।
  • किसी अनजान या असुरक्षित लिंक पर पेमेन्ट करने से बचें।
  • ज्यादा सस्ते के चक्कर में स्कैम में न फंसे।
  • फोन में दबाव देने पर होटल या टिकट बुक करने से बचें।

और पढ़ें: 2025 में भारत के ये 10 Heritage Sites बने ट्रैवलर्स की पहली पसंद!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारत के ये 10 Heritage Sites बने ट्रैवलर्स की पहली पसंद!
भारत में Skiing के लिए ये 5 जगह है फेमस, शौकीन हैं तो जरूर जाएं