2रु में घूम सकते हैं मुकेश अंबानी का घर? आखिर क्या है सच जानें यहां

Published : Jun 09, 2025, 01:38 PM ISTUpdated : Jun 09, 2025, 04:21 PM IST

गुजरात के चोरवाड़ में स्थित धीरूभाई अंबानी का घर, यानी मुकेश अंबानी का पुश्तैनी घर, आप सिर्फ 2 रुपये में देख सकते हैं। मुकेश अंबानी के इस घर का कई बार रिनोवेशन किया गया है, लेकिन इसकी मूल संरचना को संरक्षित रखा गया है।

PREV
18
मुकेश अंबानी के घर का टूर (Mukesh Ambani House Tour)

देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बारे में किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है। वो भारत और एशिया के सबसे अमीर इंसान हैं। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में भी उनकी गिनती होती है। हम सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ एंटीलिया में रहते हैं। इस 27 मंज़िला इमारत की अनुमानित लागत 15,000 करोड़ रुपये है। अगर आप चाहें, तो मुकेश अंबानी के घर का टूर कर सकते हैं, वो भी सिर्फ़ दो रुपये में।

28
दो रुपए में होगी अंबानी फैमिली के घर की सैर

जी हां, आप सिर्फ़ दो रुपये ख़र्च करके मुकेश अंबानी के घर जा सकते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि हम यहां एंटीलिया की बात नहीं कर रहे हैं। हम उस घर की बात कर रहे हैं जिससे अंबानी परिवार की जड़ें जुड़ी हुई हैं।

38
मुकेश अंबानी का पुश्तैनी घर कहां हैं ?

अंबानी परिवार का पुश्तैनी घर गुजरात के चोरवाड़ में है, जिसे 2011 में एक संग्रहालय में बदल दिया गया था। ये वही घर है जहाँ मुकेश अंबानी और उनके भाई अनिल अंबानी ने अपना बचपन बिताया था। धीरूभाई अंबानी मेमोरियल हाउस के नाम से मशहूर इस घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है।

48
मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी में बंटवारा

इस घर को दो हिस्सों में बाँटा गया है। इसका एक हिस्सा पब्लिक के लिए खुला है, जबकि दूसरा हिस्सा निजी इस्तेमाल के लिए है, जहाँ आज भी अंबानी परिवार के लोग आते-जाते रहते हैं। 100 साल पुराना यह दो मंज़िला घर 1.2 एकड़ ज़मीन में फैला है। यह घर बहुत खूबसूरत है, इसमें आँगन से लेकर बरामदे और खूबसूरत बगीचे तक सब कुछ है।

58
अंबानी परिवार की सादगी

इस घर का कई बार रिनोवेशन किया गया है, लेकिन इसकी मूल संरचना को बरकरार रखा गया है। धीरूभाई के दादा हीराचंद अंबानी, जो पेशे से स्कूल टीचर थे, भी यहीं रहते थे। धीरूभाई अंबानी खुद यहीं पले-बढ़े। बाद में, सिर्फ़ 16 साल की उम्र में, वो नौकरी के लिए विदेश चले गए। अंबानी परिवार की सादगी इस घर में साफ़ झलकती है।

68
ऑनलाइन नहीं मिलेगी टिकट

अगर आप इस घर को देखना चाहते हैं, तो यह मंगलवार से रविवार तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है। आप 2 रुपये का टिकट लेकर इसे देख सकते हैं। टिकट ऑनलाइन नहीं मिलते, आपको यहाँ आकर ही ख़रीदने होंगे। धीरूभाई अंबानी की कई पुरानी चीज़ें, तस्वीरें और पुरस्कार इस घर में सहेज कर रखे गए हैं। घर का माहौल आपको पुराने ज़माने में ले जाएगा।

78
मुकेश अंबानी की लाइफस्टाइल (Mukesh Ambani Lifestyle)

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स है। उनके चर्चे देश नहीं बल्कि दुनिया में होते हैं। अंबानी फैमिली अपने लग्जरीयिस लाइफ के लिए जानी जाती है। मुकेश अंबानी के घर Antilia से लेकर छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में अंबानी परिवार ने पैसा पानी की तरह बहाया था। 

88
एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा घर

जब बात दुनिया के सबसे महंगे घर की होती है तो एंटिलिया का नाम जरूर लिया जाता है। जिसका निर्माण 2010 में 15000 करोड़ की लागत पर किया गया था। यहां पर मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ रहते हैं। मुंबई रहने के साथ ही वह अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं। वह चाहे तो मायानगरी में रहते हो लेकिन परिवार में कोई भी बड़ा कार्यक्रम होने पर वह गुजरात स्थित जामनगर जाते हैं। जहां से उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने बिजनेस की शुरुआत की थी। 

Read more Photos on

Recommended Stories