Nepal Travel Guide: इतने सस्ते बजट में घूम आएं नेपाल, कम पैसे में कर आएं नवाजुद्दीन की फेवरेट जगह की सैर

Published : Aug 20, 2025, 05:30 PM IST

Nepal Trip From India Budget:  बजट में विदेश जाने का है सपना तो हम लाए हैं आपके लिए एक ऐसे पड़ोसी देश का ट्रेवल गाइड जहां जाकर आपको कभी वापस नहीं आने का मन करेगा। ये जगह बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फेवरेट डेस्टिनेशन हैं।

PREV
15
कम बजट में घूम आएं नेपाल, देखें ट्रेवल गाइड

Nepal Budget Backpacking Trip: नेपाल भारत के सबसे नजदीक और बजट-फ्रेंडली इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में से एक है। यह देश न सिर्फ हिमालय की गोद में बसा हुआ स्वर्ग है, बल्कि इसकी खूबसूरती और सादगी कई सेलिब्रिटीज को भी बेहद पसंद है। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी यहां घूमने का जिक्र कई बार कर चुके हैं। अगर आप कम पैसों में विदेश ट्रिप का मजा लेना चाहते हैं, तो नेपाल से बेहतर ऑप्शन शायद ही कोई और हो।

25
भारत से नेपाल कैसे पहुंचे?

नेपाल जाने का सबसे आसान और सस्ता तरीका बस या ट्रेन है। बिहार और उत्तर प्रदेश से कई बॉर्डर एंट्री पॉइंट्स हैं, जहां से आसानी से नेपाल जाया जा सकता है। दिल्ली, लखनऊ और पटना से सीधी बसें भी चलती हैं। अगर जल्दी पहुंचना चाहते हैं तो काठमांडू के लिए फ्लाइट भी ले सकते हैं, लेकिन बस और ट्रेन का खर्च फ्लाइट के मुकाबले आधा पड़ेगा। फ्लाइट लेना ये पूरी तरह से आपके बजट पर निर्भर करता है।

इसे भी पढ़ें- आधुनिकता के दौर में भी जिंदा है संस्कृत, इन 5 गांवों आज भी बोली जाती है ये प्रचीन भाषा

35
ठहरने और खाने का खर्च

नेपाल में बजट ट्रैवलर्स के लिए कई गेस्ट हाउस, हॉस्टल और किफायती होटल मौजूद हैं। यहां आपको ₹800–₹1500 प्रति रात तक अच्छे कमरे मिल जाएंगे। खाने की बात करें तो लोकल ढाबे और रेस्टोरेंट्स में थाली और मोमोज, डंपलिंग और डिम सम जैसे डिश बेहद कम दाम में अपने ऑथेंटिक टेस्ट के साथ मिलते हैं। इस तरह आपका रोज का खर्च भारत के किसी टियर-2 शहर से ज्यादा नहीं होगा।

45
घूमने लायक जगहें

नेपाल सिर्फ काठमांडू घाटी तक सीमित नहीं है। यहां पोखरा की झीलें, लुंबिनी (भगवान बुद्ध की जन्मस्थली) और हिमालयी व्यू पॉइंट्स, जनकपुर में माता सीता का महल आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। एडवेंचर पसंद है तो ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग भी नेपाल में ट्राई कर सकते हैं। खास बात यह है कि यहां की एंट्री टिकट और एक्टिविटी की कीमत यूरोप या दूसरे देशों के मुकाबले बहुत कम हैं।

इसे भी पढ़ें- सिटी ऑफ जॉय से कैसे कोलकाता बना ब्लैक सिटी, जानें क्या है काला इतिहास?

55
कितना खर्च आएगा?

अगर आप दिल्ली या लखनऊ से नेपाल रोड ट्रिप करते हैं तो आने-जाने का खर्च लगभग ₹4000–₹5000 में निपट जाएगा। होटल और खाने का खर्च रोज का ₹1000–₹1500 मानें तो एक हफ्ते की शानदार ट्रिप ₹20,000–₹25,000 में आराम से हो सकती है। वहीं फ्लाइट लेने पर बजट थोड़ा बढ़कर ₹30,000 तक पहुंच सकता है। इस हिसाब से नेपाल भारत से सबसे सस्ता और सुविधाजनक इंटरनेशनल डेस्टिनेशन है, जहां आप दोस्त या पार्टनर के साथ कम बजट में भी जा सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories