
नया साल इस बार वर्किंग डेज पर आ रहा है। ऐसे में आप भी छुट्टी लेकर लॉन्ग वीकेंड पर जाने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। क्रिसमस से लेकर New Year 2026 तक ज्यादातर लोग 4-5 दिनों की लीव लेकर ट्रिप पर जाते हैं। आप भी भीड़भाड़ से अलग कुछ दिनों तक सुकून वाली लाइफ चाहते हैं तो यहां देखें, उन 8 जगहों की लिस्ट, जो आपके परफेक्ट डेस्टिनेशन बन सकते हैं।
हिमालय की गोद में बसा कसोल नेचुरल ब्यूटी और एडवेंचर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। यहां पर अक्टूबर से फरवरी तक घूमा जा सकता है। इस जगह को घूमने के लिए 3-4 दिन और 15000 रु प्रति व्यक्ति का बजट काफी होगा। इसके साथ ही आप हॉट स्प्रिंग्स, चलाल गांव, मणिकरण गुरुद्वारा घूम सकते हैं।
कम पैसों में शानदार एक्सपीरियंस चाहिए तो आप जयपुर विजिट कर सकते हैं। यहां अक्तूबर से लेकर मार्च तक टूरिस्ट का मेला लग रहता है। यह शहर किलों और महलों का शहर है। 2025 में ये ट्रेडिंग डेस्टिनेशन बनकर उभरा। सोलो जा रहे हैं तो 10-15k में ट्रिप पूरी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- Honeymoon Package 2025: बाली से गोवा तक ये 5 सबसे ज्यादा सर्च किए गए टूर पैकेज
2025 में उदयपुर रोमांटिक लेकसाइड डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। वैसे तो यहां हर माह पर्यटकों का मेला लग रहता है, लेकिन आप अक्टूबर से मार्च में यहां आ सकते हैं।
नवंबर से फरवरी तक गोवा घूमने का सही समय है। नए साल के लिए यहां कई तरह के आयोजन भी किए जाते हैं। नॉर्थ गोवा पार्टी कल्चर के लिए फेमस है, तो साउथ गोवा में आपको पालोलेम, अगोंडा जैसे शांत बीच मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- स्नोफॉल पैराडाइज गुलमर्ग जाने का है प्लान, ये 5 ट्रैवल सेफ्टी टिप्स आएंगे काम
लेकसाइड हिल स्टेशन नैनीताल की खूबसूरती के आगे कुछ नहीं है। पार्टनर के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए ये जगह बिल्कुल परफेक्ट है। आप सितंबर से जनवरी तक यहां आ सकते हैं। इसे घूमने के लिए 3 दिन काफी हैं।
ठंड में मनाली घूमना हर किसी का सपना होता है। माउंटेन एस्केप वाली ये जगह 5-6 दिनों में अच्छी तरह एक्सप्लोर की जा सकती है। यहां पर एडवेंचर-नेचर का परफेक्ट मिक्स मिलता है। साथ ही पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग और बर्फबारी इसे और खास बनाते हैं।
नॉर्थईस्ट एडवेंचर को अंदर समेटे हुए मेघालय 2025 में टॉप डेस्टिनेशन बनकर उभरा रहा है। मेघालय घूमने का सही समय अक्टूबर से मार्च है। आप 4-5 दिन में हिडेन वॉटरफॉल्स, हरे-भरे पहाड़, राजधानी शिलांग और चेरापूंजी एक्सप्लोर करें।
नए साल का स्वागत पार्टी कल्चर से हटकर स्पिरिचुअल या फेस्टिव तरीके से करना चाहते हैं तो राजस्थान स्थित पुष्कर जा सकते हैं। यह शहर अक्टूबर से मार्च तक रंगों में रंगा रहता है। आप 3-4 दिन में इसे आसानी से घूम लेंगे। बता दें कि पुष्कर में दुनिया का सबसे बड़ा ऊंट मेला लगता है, जिसे देखने देश-विदेश से करोड़ों लोग आते हैं।