रनवे पर फ्लाइट में मौजूद टॉयलेट को क्यों बंद किया जाता है? जानें खतरनाक वजह

Published : Sep 20, 2025, 02:49 PM IST
Flight Safety Tips

सार

Flight Safety Tips: American Airlines के कप्तान ने यह खुलासा किया कि रनवे या टैक्सीवे पर फ्लाइट में टॉयलेट का इस्तेमाल क्यों खतरनाक है। अक्सर यात्रियों को यह समझ में नहीं आता कि क्यों रनवे पर होने के दौरान टॉयलेट इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होती।

रनवे पर फ्लाइट में बैठने के बाद अगर आपको टॉयलेट लग जाए तो कुछ देर तक आपको उसे रोक कर बैठना पड़ता है। आप ऑन-बोर्ड टॉयलेट का यूज नहीं कर सकते है? एयर होस्टेज इस्तेमाल करने से मना करती हैं। कभी आपने सोचा कि कुछ खास समय पर टॉयलेट का यूज क्यों नहीं करने दिया जाता है। इसका खुलासा American Airlines के कप्तान स्टीव ने हाल ही में किया है। इस सवाल का जवाब दिया, जो ikTok पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं, इसके पीछे की वजह।

फ्लाइट में टॉयलेट क्यों बंद रहता है जब प्लेन रनवे पर होता है

कप्तान स्टीव के अनुसार, जब विमान रनवे या टैक्सीवे पर होता है, तो यह फ्लाइट का सबसे खतरनाक समय माना जाता है। अगर कोई पैसेंजर इस दौरान टॉयलेट का इस्तेमाल करता है, तो बाकी सभी भी ऐसा करने लगते हैं, जिससे सुरक्षा जोखिम बढ़ जाता है। वह बताते हैं कि यदि ब्रेक लगाना पड़े और कोई खड़ा हो, तो चोट लगना तय होता है। टॉयलेट में कोई भी हादसा बहुत गंभीर हो सकता है।

रनवे पर टॉयलेट इस्तेमाल करने का असर

कप्तान ने यह भी बताया कि कई बार पैसेंजर को टॉयलेट जाने के कारण विमान को रोकना पड़ता है, जिससे पूरे एयरपोर्ट ऑपरेशन में देरी होती है। यह सिर्फ सुरक्षा का मामला नहीं है, बल्कि एयरलाइन संचालन के लिए भी एक बड़ा रुकावट पैदा कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी नेचर बुलाती है और पैसेंजर टॉयलेट के लिए खड़े होते हैं, लेकिन इससे रनवे पर दूसरे यात्रियों की सुरक्षा पर असर पड़ता है।

और पढ़ें: क्रूज पर चढ़ने की अजीब शर्त, लाखों खर्च करो, पर पहन नहीं सकते कपड़े

लोगों ने शेयर किए अपना अनुभव

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। कई लोगों ने कमेंट किया कि उन्हें भी रनवे पर खड़े विमान में टॉयलेट लगा, लेकिन रोक कर रखना पड़ा। कुछ ने कहा कि आपने अच्छी बात बताई, नहीं तो हमें गुस्सा आता था। जबकि कुछ ने इस पर पूरी तरह सहमति जताई और कहा कि फ्लाइट अटेंडेंट्स की टॉयलेट नहीं यूज करने की सलाह हमेशा सही रहती है। बता दें कि टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान फ्लाइट में मौजूद टॉयलेट यूज करने की इजाजत नहीं होती है।

और पढ़ें: दुनिया का सबसे महंगा क्रूज लग्जरी में नंबर वन! 1 टिकट का किराया है 7 करोड़ तक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारतीयों की सबसे पसंदीदा 10 इंटरनेशनल ट्रिप
भारत के इन 4 जगहों को 2025 में किया गया सबसे ज्यादा गूगल सर्च