
Snowfall Kashmir Valley: नवंबर के साथ सर्दियों ने भी भारत में दस्तक दे दी है। सर्दियों में न सिर्फ ठंड बढ़ती है, बल्कि भारत के कुछ राज्यों और शहरों में बर्फबारी भी होती है, जिससे शहर बर्फ की चादर लपेटकर और भी ज्यादा सुंदर हो जाता है। बर्फबारी का नाम सुन सबसे पहले दिमाग में कश्मीर का खयाल आता है, जो सर्दियों की बर्फबारी के लिए दुनियाभर में फेमस है और हर साल स्नोफॉल के दौरान लाखों टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करता है। कश्मीर में 2025 की पहली बर्फबारी के साथ ही घाटी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है। अगर आप भी इस ठंड के मौसम में कश्मीर की स्नोफॉल देखने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां के इन खूबसूरत जगहों को अपनी लिस्ट में ऐड करें देख आएं खूबसूरत नजारा।
कश्मीर की बात हो और गुलमर्ग का जिक्र न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। गुलमर्ग हर साल नवंबर से फरवरी तक बर्फ की चादर ओढ़ लेता है। यहां की गोंडोला राइड यानी केबल कार से पहाड़ों का ऊपर से दिखने वाला व्यू किसी फिल्मी सीन जैसा लगता है। स्कीइंग, स्नो बाइकिंग और स्लेज राइड का मजा टूरिस्ट के ट्रिप को यादगार बनाती है। अगर नवंबर दिसंबर में ऑफिस से छुट्टी न मिले, तो जनवरी में होने वाला Gulmarg Snow Festival 2025 का हिस्सा जरूर बनें।
पहलगाम को अक्सर “Valley of Shepherds” कहा जाता है, लेकिन जब यहां बर्फबारी होती है तो ये रोमांटिक वंडरलैंड बन जाता है। बर्फ से ढकी लिद्दर नदी के किनारे वॉक, चंदनवाड़ी या बेताब घाटी में स्नो फॉल देखना बेस्ट एक्सपीरियंस होगा। पहलगाम में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है, जिससे ये फिल्मी लवर के लिए भी खास है।
सोनमर्ग का मतलब ही है “सोने की घाटी”, लेकिन जब यहां बर्फ गिरती है तो ये सफेद चांदी की चादर ओढ़ लेता है। यहां की ठंडी हवाएं और ऊंचे पहाड़ों पर जमी मोटी बर्फ की परत देखने वालों और रील-वीडियो बनाने वालों के लिए बेस्ट स्पॉट है। जोजिला पास और थाजीवास ग्लेशियर की ट्रेकिंग सर्दियों में घूमने आए यात्रियों के लिए परफेक्ट लोकेशन है।
इसे भी पढ़ें- फन नहीं फियर बन जायेगी ट्रिप ! Snowfall का मजा लेते वक्त साथ रखें ये चीजें
अगर आप भीड़भाड़ से दूर रहकर बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं, तो पटनीटॉप आपके लिए परफेक्ट जगह है। यहां दिसंबर से मार्च तक लगातार बर्फबारी होती है। देवदार के पेड़ों से गिरती बर्फ की फुहारें और घाटियों की ठंडी हवा इस जगह को न्यूली वेड के लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन बनाती है। इसके साथ ही नाग मंदिर और स्कीइंग पॉइंट स्नोफॉल में बहुत सुंदर दिखता है।
कश्मीर की राजधानी श्रीनगर सर्दियों में किसी फेयरी टेल से कम नहीं लगती। यहां नवंबर-दिसंबर से डल लेक के किनारे बर्फ गिरती है और शिकारे सफेद परत के बीच तैरते हैं, तो ये व्यू रील-वीडियो शूट के लिए परफेक्ट स्पॉट है। मुगल गार्डन और हजरतबल दरगाह के आसपास का इलाका भी बर्फ की चादर में ढककर स्वर्ग सा सुंदर लगता है। यहां जाएं तो कश्मीरी कहवा पीते हुए बर्फबारी का नजारा जरूर देखें।
इसे भी पढ़ें- November Travel: सोनमर्ग-गुलमर्ग नहीं, बर्फबारी का डबल मजा देंगी ये डेस्टिनेशन