Rakhi Special Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रक्षाबंधन पर रेलवे चलाएगा भाई-बहन के लिए स्पेशल ट्रेन

Published : Aug 07, 2025, 02:46 PM IST
amrit bharat train patna to delhi

सार

रक्षाबंधन पर अब नहीं होगी ट्रेन टिकट की मारा-मारी, क्योंकि इंडियन रेलवे शुरू करेगी स्पेशल ट्रेन। ये स्पेशल ट्रेन भारत के कई शहर और राज्यों में चलेगी, जहां से आप अपने करीबियों के पास आसानी से पहुंच सकते हैं। 

Rakshabandhan Special Train: रक्षाबंधन का महापर्व भाई-बहन के लिए बहुत खास होता है। जरूरी नहीं है कि भाई-बहन हमेशा घर पर ही रहें या आस पास ही रहें जहां कुछ ही समय में राखी वाले दिन पहुंचा जा सके। लेकिन आपको बता दें कि लोगों की शादी किसी दूसरे शहर या राज्य में होती है, जिसके चलते लोग राखी में ट्रेवल करते हैं। इसके अलावा लोग पढ़ने के लिए भी घर से दूर जाते हैं और कई बार राखी के लिए वे घर जाते हैं, या फिर बहन या घर वाले उनसे मिलने आते हैं। ऐसे में अक्सर पहले से रिजर्वेशन न करवाने पर टिकट नहीं मिलती है। इसलिए इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन निकाल रही है। इस स्पेशल ट्रेन को अलग-अलग शहर और राज्यों में चलेगा। इस स्पेशल ट्रेन में लोगों को आसानी से ट्रेवल करने की सुविधा मिलेगी, जिससे वे अपने भाई, बहन या करीबी के पास आसानी से रक्षाबंधन पर पहुंच सकते हैं।

रेलवे शुरू करेगी ये स्पेशल ट्रेनों की जानकारी (List Of Special Train Run By Railway For Rakhi)

रीवा-रानी कमलापति स्पेशल

गाड़ी नंबर 01704 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त को रीवा से शाम 6:45 बजे रवाना होगी।

स्टॉपेज

यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रुकेगी

बांद्रा टर्मिनस-सांगानेर स्पेशल

गाड़ी नंबर 09023 बांद्रा टर्मिनस-सांगानेर सुपरफास्ट स्पेशल 7 और 14 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से शाम 4:45 बजे रवाना होगी।

स्टॉपेज

यह ट्रेन रतलाम और नागदा में भी रुकेगी।

अजमेर-संतरागाछी स्पेशल

गाड़ी नंबर 08611/08612 संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए हैं।

स्टॉपेज

ट्रेन चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी।

यात्रियों की सुविधा

  • रेलवे ने रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है।
  • स्पेशल ट्रेनों में एसी, स्लीपर और जनरल कोच होंगे।
  • यात्री 26 जुलाई से इन स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं ।
  • इसके अलावा, 'रेल ऑन डिमांड' भी चलाई जाएगी।
  • अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जाएगा।
  • साधारण ट्रेन में जिन लोगों को टिकट नहीं मिलेगी वो इन स्पेशल ट्रेन के माध्यम से ट्रेवल कर पाएंगे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारतीयों की सबसे पसंदीदा 10 इंटरनेशनल ट्रिप
भारत के इन 4 जगहों को 2025 में किया गया सबसे ज्यादा गूगल सर्च