
Rakshabandhan Special Train: रक्षाबंधन का महापर्व भाई-बहन के लिए बहुत खास होता है। जरूरी नहीं है कि भाई-बहन हमेशा घर पर ही रहें या आस पास ही रहें जहां कुछ ही समय में राखी वाले दिन पहुंचा जा सके। लेकिन आपको बता दें कि लोगों की शादी किसी दूसरे शहर या राज्य में होती है, जिसके चलते लोग राखी में ट्रेवल करते हैं। इसके अलावा लोग पढ़ने के लिए भी घर से दूर जाते हैं और कई बार राखी के लिए वे घर जाते हैं, या फिर बहन या घर वाले उनसे मिलने आते हैं। ऐसे में अक्सर पहले से रिजर्वेशन न करवाने पर टिकट नहीं मिलती है। इसलिए इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन निकाल रही है। इस स्पेशल ट्रेन को अलग-अलग शहर और राज्यों में चलेगा। इस स्पेशल ट्रेन में लोगों को आसानी से ट्रेवल करने की सुविधा मिलेगी, जिससे वे अपने भाई, बहन या करीबी के पास आसानी से रक्षाबंधन पर पहुंच सकते हैं।
गाड़ी नंबर 01704 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त को रीवा से शाम 6:45 बजे रवाना होगी।
यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रुकेगी
गाड़ी नंबर 09023 बांद्रा टर्मिनस-सांगानेर सुपरफास्ट स्पेशल 7 और 14 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से शाम 4:45 बजे रवाना होगी।
यह ट्रेन रतलाम और नागदा में भी रुकेगी।
गाड़ी नंबर 08611/08612 संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए हैं।
ट्रेन चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी।