आजकल लोग बाली जानी काफी पसंद कर रहे हैं, इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा वायरल इस जगह पर हर भारतीय का जाने का सपना है। ऐसे में अगर आप बाली (Bali) जा रहे हैं और सिर्फ इंस्टाग्राम के लिए तस्वीरें खिंचवाने की सोच रहे हैं — तो यकीन मानिए, आप असली बाली मिस कर देंगे। बाली की रियल जर्नी इंस्टाग्राम से कहीं आगे है — यहाँ की संवेदनाएं, अनुभव और जुड़ाव ज़िंदगी भर याद रहते हैं।
बाली में करने लायक 5 ऐसे खास अनुभव जो दिल को छू जाएंगे