ट्रेवल लवर के लिए खुशखबरी! भारत के बजट में ही अब विदेश घूमने का मौका। ओमान, नेपाल, भूटान समेत कई देशों की सैर करें कम खर्च में।
ट्रेवल लवर के लिए आज हम एक ऐसी खुशखबरी लेकर आए हैं, जिसे वे जान लिए तो खुशी के मारे माच उठेंगे। घूमने का शौक रखते हैं तो आपके लिए आज हम इंडिया की फेमस डेस्टिनेशन नहीं, फॉरेन की कुछ खास जगहों की लिस्ट लाए हैं, जिसे आप अपने इंडियन ट्रेवल के बजट पर घूमकर आ सकते हैं। आज हम आपके साथ सस्ते और अच्छे फॉरेन डेस्टीनेशन शेयर करेंगे, जो आपके बजट में भी आएगा और आपका पैसा बर्बाद भी नहीं होगा।
अफोर्डेल इंटरनेशनल डेस्टिनेशन
1. ओमान (Oman) – रेत और समंदर का शानदार कॉम्बो
क्या देखें: मस्कट का ग्रैंड मस्जिद, नखल फोर्ट, वादी शाम्स, समुद्री तट।
क्या खास: यहां आपको अरबी संस्कृति के साथ शांत बीच और सस्ती मार्केट्स का मज़ा मिलेगा।