Rishikesh की कर रहे हैं प्लानिंग, तो कसम खा लीजिए कि इन 4 वॉटरफॉल को जरूर देखेंगे

Published : Jun 24, 2025, 10:40 AM IST
waterfalls

सार

Rishikesh Waterfalls:ऋषिकेश सिर्फ स्पिरिचुअल जर्नी नहीं, बल्कि नेचर लवर के लिए बेहद स्पेशल प्लेस है। यहां के वॉटरफॉल यानी झरनों को देखने के बाद आपकी जर्नी सिर्फ यादगार नहीं बनेगी, बल्कि लाइफ के भागदौड़ से कुछ पल की राहत भी मिलेगी।

Rishikesh Famous Waterfalls: मानसून हो या फिर विंटर ऋषिकेश घूमने की प्लानिंग कभी भी किया जा सकता है। यहां आप आकर अध्यात्म के साथ-साथ नेचर का आनंद भी उठा सकते हैं। नेचर प्रेमियों के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है।जहां एक ओर गंगा के किनारे ध्यान और शांति मिलती है, वहीं दूसरी ओर यहां के प्राकृतिक झरनेअगर आप ऋषिकेश की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो इन 4 खूबसूरत झरनों को जरूर अपनी बकेट लिस्ट में शामिल करें।

1. नीर गढ़ झरना (Neer Garh Waterfall)

नीर गढ़ झरना ऋषिकेश से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। घने जंगलों से होकर पैदल चलकर यहां पहुंचना खुद में एक साहसिक अनुभव है। झरने के आसपास बनी छोटी-छोटी पूल्स में बैठकर पानी की ठंडक और प्राकृतिक नजारों का आनंद लेना बेहद सुकूनदायक होता है। नीर गढ़ झरना के पास आप ढेर सारी खूबसूरत तस्वीरें भी ले सकती हैं।

2. पटना झरना (Patna Waterfall)

लक्ष्मण झूला से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित यह झरना, पैदल ट्रैकिंग करने वालों के लिए एक बेहतरीन जगह है। पटना झरना अपनी शांतिपूर्ण धारा और आसपास की हरियाली के कारण बेहद फेमस है। अगर आप ट्रैकिंग और फोटोग्राफी पसंद करते हैं, तो यह झरना आपके लिए परफेक्ट है। पूरे साल में किसी भी समय आप पटना वाटरफॉल जाने का प्लान बना सकते हैं। हालांकि सूर्यास्त के बाद यहां पर नहीं जाना चाहिए क्योंकि जंगली जीव घूमते रहते हैं।

3. गरुड़ चट्टी झरना (Garud Chatti Waterfall)

ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर स्थित यह झरना अपेक्षाकृत कम भीड़भाड़ वाला है। यहां का वातावरण शांत और निर्मल है, जो इसे मेडिटेशन या आत्मचिंतन के लिए एक बेहतरीन स्थान बनाता है। यहां के साफ पानी और पत्थरों के बीच बहती धाराएं एक अलग ही अनुभव देती हैं।

4. फूल चट्टी झरना (Phool Chatti Waterfall)

यह झरना न सिर्फ सुंदर है बल्कि इसके पास मौजूद आश्रम और प्राकृतिक वादियां इसे और भी खास बना देती हैं। फूल चट्टी झरना कमर्शियल भीड़ से दूर है, इसलिए यहां आकर आप एकांत और प्रकृति दोनों का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

ट्रैवल गाइड

इन झरनों के पास आप सुबह-सुबह जाएं ताकि तेज धूप भी ना हो और भीड़ भी कम रहें। आरामदायक जूते पहनें, क्योंकि कुछ झरनों तक पहुंचने के लिए पैदल चलना पड़ता है। झरना में नहाना हो तो अपने साथ एक्स्ट्रा कपड़े ले जाना ना भूलें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में भारतीयों की सबसे पसंदीदा 10 इंटरनेशनल ट्रिप
भारत के इन 4 जगहों को 2025 में किया गया सबसे ज्यादा गूगल सर्च