200 साल पुराने कानपुर के मंदिर से लेकर इन स्थानों में हैं रावण मंदिर, दशहरा में लिया जाता है आशीर्वाद

Published : Sep 25, 2025, 07:07 PM ISTUpdated : Sep 25, 2025, 07:15 PM IST
famous ravana temple in india

सार

Famous Ravana Temple in India: दशहरा जहां एक ओर रावण दहन के रूप में मनाया जाता है, वहीं भारत के कई स्थानों पर रावण मंदिर स्थित में पूजा की जाती है। कानपुर का दशानन मंदिर, नोएडा का बिसरख गांव आदि इस परंपरा के गवाह हैं।

Dussehra Ravana Worship: बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाने वाला दशहरा आने वाला है। दशहरा देश के विभिन्न हिस्सों में से धूमधाम से अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। कहीं दशहरे में रावण का पुतला फूंका जाता है, तो वहीं कुछ स्थान ऐसे भी हैं, जहां पर दशहरे में रावण की पूजा की जाती है। जी हां! आमतौर पर रावण को भले ही दुष्ट आत्मा माना जाता हो लेकिन उसके कुछ अच्छाइयों के कारण पूजा भी की जाती है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि ऐसा सिर्फ श्रीलंका में होता होगा, तो आप बिल्कुल गलत हैं। भारत देश में ही ऐसे कई स्थान हैं, जहां पर रावण के मंदिर भी हैं और लोग उसकी पूजा भी करते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर ऐसे देश में कौन से स्थान हैं, जहां पर रावण की पूजा की जाती है।

200 साल पुराना कानपुर का रावण मंदिर

उत्तर प्रदेश में रावण के कुल 3 मंदिर हैं। उनमें से एक लगभग 200 साल पुराना कानपुर के शिवाला स्थित दशानन रावण मंदिर। इस मंदिर की खासियत ये है कि साल में ये सिर्फ 1 बार ही खुलता है। सुबह रावण की आरती की जाती है। मंदिर के पुजारियों का मानना है कि रावण की विद्वानता के कारण साल में एक बार उसकी पूजा की जाती है। वहीं शाम के समय रावण का पुतला जलाया जाता है ताकि अहंकार का विनाश हो सके।

बिसरख में रहते हैं रावण के पूर्वज

ग्रेटर नोएडा के पास के गांव में फेमस रावण जन्मभूमि मंदिर बिसरख में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि नोएडा के पास मौजूद एक छोटे से गांव में रावण का जन्म हुआ था। यहां रहने वाले लोग रावण को अपना पूर्वज मानते हैं और उसकी बुद्धि और बल का आशीर्वाद पाने के लिए रावण की पूजा करते हैं। यह मंदिर भी साल भर बंद रहता है और केवल दशहरे के दिन ही खुलता है।

और पढ़ें: Delhi Ramlila 2025: दिल्ली की सबसे ग्रैंड रामलीला, इन 5 लोकेशन पर होता है अद्भुत आध्यात्मिक नजारा

कर्नाटक में स्थित रावण का मंदिर

कर्नाटक स्थित कोलार जिले में रामलिंगेश्वर रावण मंदिर स्थित है। इस मंदिर की खासियत यहां पर स्थित 4 शिवलिंग हैं। माना जाता है कि शिव भक्त रावण कैलाश से ये शिवलिंग लेकर आया था, जिसे यहां स्थापित किया गया। 

रावण का विवाह हुआ था मंदसौर में

मध्यप्रदेश के मंदसौर में भी रावण का मंदिर मौजूद है, जिसे रावण ग्राम रावण मंदिर के नाम से जाना जाता है।गांव वालों का ऐसा मानना है कि इस स्थान में रावण और मंदोदरी का विवाह हुआ था। इस स्थान का खास महत्व है और यहां पर रावण के साथ ही अन्य देवी देवताओं की पूजा भी की जाती है।

और पढ़ें: Ahmedabad Garba Night: नवरात्रि नाइट्स को बना देंगे यादगार, अहमदाबाद की ये 5 गरबा डेस्टिनेशन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

December Snow Places: स्नोफॉल देखने दिसंबर में यहां जाएं, नहीं मिलेगी भीड़-भाड़
Snowfall In India: दिसंबर में बर्फ कहां पड़ती है?