Famous Ramleela in Delhi NCR: नवरात्रि का समय न सिर्फ दुर्गा पंडालों के लिए मशहूर है, बल्कि जगह-जगह होने वाले रामलीला कार्यक्रम के लिए भी प्रसिद्ध है। दिल्ली NCR का रामलीला देशभर में मशहूर है। आज हम दिल्ली के 5 फेमस रामलीला स्पॉट के बारे में बताएंगे।

Top 5 Ramleela in Delhi NCR: दिल्ली NCR में नवरात्रि और दशहरे का सबसे बड़ा आकर्षण पंडाल और मेले से ज्यादा रामलीला की होती है। दिल्ली के रामलीला महोत्सव के देखने देश दुनिया से लोग आते हैं। दिल्ली एनसीआर की भव्य रामलीलाएं सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी बेहद खास मानी जाती हैं। जब लाल किले के सामने भगवान राम की लीला का मंचन होता है, या पुरानी दिल्ली की गलियों में जय श्रीराम के नारों से गूंज उठती है, तो पूरा माहौल आध्यात्मिकता से भर जाता है। ऐसे में अगर आप इस साल नवरात्रि में दिल्ली के भव्य रामलीला का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो इन 5 जगहों पर जरूर जाएं।

श्री रामलीला कमेटी, लाल किला

View post on Instagram

दिल्ली की सबसे पुरानी और मशहूर रामलीलाओं में से एक है लाल किले के सामने होने वाली श्री रामलीला। इसका इतिहास करीब 100 साल से भी ज्यादा पुराना है। यहां की रामलीला में बड़े-बड़े मंच, भव्य सेट और बॉलीवुड कलाकारों की मौजूदगी इसे और भव्य बनाती है। विजयदशमी पर रावण दहन के समय आतिशबाजी और लाल किले का बैकग्राउंड इसे देखने लायक बना देती है।

इसे भी पढ़ें- रामलीला से जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

लव कुश रामलीला, पुरानी दिल्ली

चांदनी चौक और आसपास की गलियों में हर साल लव कुश रामलीला का आयोजन होता है। यह रामलीला अपने भव्य जुलूस, विशाल झांकियों और ट्रेडिशनल माहौल के लिए जानी जाती है। यहां स्थानीय लोग बहुत ही श्रद्धा और भक्ति भाव से रामलीला का हिस्सा बनते हैं। खास बात यह है कि इसमें राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां भी अक्सर भाग लेती हैं।

द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी, सेक्टर-10

द्वारका सेक्टर-10 की रामलीला नई दिल्ली की लोकप्रिय रामलीलाओं में से एक है। यहां आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी और साउंड-लाइट इफेक्ट्स का शानदार मेल देखने को मिलेगा । बच्चों और परिवारों के लिए यह जगह खास आकर्षण का केंद्र रहती है क्योंकि यहां धार्मिक के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें- एक्ट्रेस पूनम पांडे के मंदोदरी किरदार पर मचा बवाल, VHP ने क्या कहा?

पीतमपुरा डी.डी.ए. ग्राउंड

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के पीतमपुरा डी.डी.ए. ग्राउंड की रामलीला में हर साल लाखों श्रद्धालु हिस्सा बनते हैं। यहां पर विशालकाय मंच, रंग-बिरंगी लाइटिंग और ड्रम-धमाकों के बीच भगवान राम की गाथा का मंचन होता है। विजयदशमी के दिन रावण दहन का नजारा देखने लायक होता है, जहां लाखों श्रद्धालु एक साथ जय श्री राम की जयकार करते हैं।

अशोक विहार और शालीमार बाग रामलीला

दिल्ली का यह इलाका भी रामलीला उत्सव के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। यहां की रामलीला अपने पारिवारिक और सामुदायिक जुड़ाव के लिए मशहूर है। बड़े-बुजुर्ग से लेकर छोटे बच्चे तक यहां रामलीला देखने पहुंचते हैं। मंचन का माहौल भक्ति और अनुशासन से भरपूर होता है, जिससे यहां आने वाला हर व्यक्ति अध्यात्म का अद्भुत नजारा का अनुभव करता है।