
Best water park in summer vacation: ज्यादातर बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। अगर आप भी अपने बच्चों के साथ खुलकर इंजॉय करना चाहते हैं तो देश के बेस्ट वॉटर पार्क जाकर दिन यादगार बना सकते हैं। वाटर पार्क में ना सिर्फ बच्चे गर्मी भूल जाएंगे बल्कि उनको यह पल हमेशा याद रहेगा। आईए जानते हैं कि भारत में बेस्ट वॉटर पार्क कौन से हैं।
मुंबई के वॉटर किंगडम में एशिया का लार्जेस्ट वेव पूल है। फन और एक्साइटिंग एक्सपीरियंस के साथ आपके यहां डिफरेंट रेंज की राइड्स मिल जाएंगी। यहां पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए फुल इंतजाम है। वॉटर किंगडम एसल वर्ल्ड में ही स्थित है। 64 एकड़ साइज में बने वॉटर पार्क में आपको नेचुरल ब्यूटी भी देखने को मिल जाएगी। अगर आप मुंबई में ही अन्य जगह जाना चाहते हैं तो इमेजिका वाटर पार्क भी आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।
अगर आप एक्सक्लूसिव वाटर पार्क की तलाश कर रहे हैं तो दिल्ली के अटलांटिक वॉटर वर्ल्ड में भी जा सकते हैं। यहां पर आपको विभिन्न प्रकार की वॉटर स्लाइड के साथ ही एक्सक्लूसिव पार्क देखने को मिलेगा। खास दिन में जाने पर आपको ऑफर्स पर मिल सकते हैं। वॉटर पार्क जाने से पहले वहां के ऑफर्स की जानकारी जरूर देख लें।
वॉटर पार्क के साथ अगर आप रिसॉर्ट का भी मजा लेना चाहते हैं तो हैदराबाद में पॉपुलर वॉटर पार्क जा सकते हैं। यहां पर आपको ट्रॉपिकल सेटिंग के साथ राउंड राइट्स भी मिल जाएंगे। आपको पर पर्सन ₹1,225 रु देना होगा।
अगर आप लोनावाला गए हैं तो वहां की वॉटर पार्क जाना बिल्कुल ना भूलें। आपको वॉटर पार्क के साथ ही एम्यूजमेंट पार्क राइट्स का भी मजा मिल जाएगा। वेट जॉय पार्क भारत का लार्जेस्ट वाटर रोलर कोस्टर और मास्टर ब्लास्टर डेस्टिनेशन है। आपके बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियों में इस जगह जरूर जाना चाहिए।