एयरपोर्ट ने बस दो रुपए में मिलेगा भर पेट खाना, बस आपके पास होना चाहिए यह कार्ड्स

फ्लाइट में ट्रेवल करना तो एक्सपेंसिव होता ही है, लेकिन उससे ज्यादा एक्सपेंसिव यहां खाना पीना होता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप मात्र ₹2 में एयरपोर्ट पर भरपेट खाना खा सकते हैं।

फूड डेस्क : दिसंबर का महीना शुरू होते ही लोग अपनी छुट्टियां प्लान करने लगते हैं। इस महीने के अंत में क्रिसमस और न्यू ईयर की ढेर सारी छुट्टियां होती हैं और लोग अपने नए साल को बाहर जाकर सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। कई लोग फ्लाइट से ट्रेवल करते हैं। लेकिन फ्लाइट से आना जाना बहुत एक्सपेंसिव हो सकता है, पर क्या आप जानते हैं कि एयरपोर्ट पर खाना खाना उससे ज्यादा एक्सपेंसिव हो सकता है। यहां जरा सी कॉफी 400-500 रुपए में मिलती है और खाने की चीजें तो और भी ज्यादा महंगी होती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप महज ₹2 में एयरपोर्ट पर भरपेट खाना खा सकते हैं।

सिर्फ ₹2 में मिलेगा ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
एयरपोर्ट पर अलग-अलग प्रकार के लाउंज होते हैं, जहां आप रिलैक्स कर सकते हो, खाना खा सकते हो और पी भी सकते हो। लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ खास कंपनियों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड होने चाहिए। इसके जरिए आप एयरपोर्ट के किसी भी लाउंज में बैठ सकते हैं, रिलैक्स कर सकते हैं और जी भर के खा पी भी सकते हैं। इन लाउंज में जाने के लिए आपके पास सिर्फ अपनी कंपनी का डेबिट या क्रेडिट कार्ड और आपका बोर्डिंग पास होना जरूरी है और इस बात का ध्यान रखना है कि आप बोर्डिंग से 1 घंटे पहले चेकिंग कर रहे हो। डेबिट या क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी चेक करने के लिए आपके अकाउंट से 2 या ₹25 डिडक्ट होते हैं। इसके बाद आप इन लाउंज का एक्सेस कर सकते हैं।

Latest Videos

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए जरूरी डेबिट कार्ड्स
1. एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड
2. एचडीएफसी बैंक ईजी शॉप प्लेटिनम डेबिट कार्ड
3. एचडीएफसी बैंक रुपे प्रीमियम डेबिट कार्ड
4. जेटप्रिविलेज एचडीएफसी बैंक सिग्नेचर डेबिट कार्ड
5. एचडीएफसी बैंक टाइम्स प्वाइंट डेबिट कार्ड
6. एसबीआई प्लैटिनम डेबिट कार्ड
7. एसबीआई रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड
8. आईसीआईसीआई बैंक कोरल डेबिट कार्ड
9. आईसीआईसीआई बैंक रूबिक्स डेबिट कार्ड
10. आईसीआईसीआई बैंक सैफिरो डेबिट कार्ड
11. सिटी प्रायोरिटी वर्ल्ड डेबिट कार्ड
12. सिटीगोल्ड वर्ल्ड डेबिट कार्ड
13. सिटीगोल्ड प्राइवेट क्लाइंट वर्ल्ड डेबिट कार्ड
14. एक्सिस बैंक प्रायोरिटी डेबिट कार्ड
15. एक्सिस बैंक डिलाइट डेबिट कार्ड
16. एक्सिस बैंक रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड
17. एक्सिस बैंक बरगंडी प्राइवेट डेबिट कार्ड
18. यस प्रॉसपेरिटी प्लेटिनम डेबिट कार्ड
19. यस प्रीमिया डेबिट कार्ड
20. यस फर्स्ट वर्ल्ड डेबिट कार्ड
21. इंडसइंड बैंक वर्ल्ड एक्सक्लूसिव डेबिट कार्ड
22. इंडसइंड बैंक पायनियर वर्ल्ड डेबिट कार्ड
23. आईडीएफसी फर्स्ट वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड
24. बैंक ऑफ इंडिया RuPay प्लैटिनम डेबिट कार्ड
25. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया RuPay प्लैटिनम डेबिट कार्ड
26. आईडीबीआई रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड
27. आईडीबीआई वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड
28. कोटक प्रिवी लीग सिग्नेचर डेबिट कार्ड

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए जरूरी क्रेडिट कार्ड
1. एचडीएफसी रेगलिया फर्स्ट क्रेडिट कार्ड
2. आईसीआईसीआई बैंक सैफिरो क्रेडिट कार्ड
3. क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम
4. एक्सिस बैंक माइल्स एंड मोर क्रेडिट कार्ड
5. यस फर्स्ट प्रेफर्ड क्रेडिट कार्ड
6. सिटी प्रीमियर माइल्स क्रेडिट कार्ड
7. एसबीआई कार्ड एलीट
8. कोटक रॉयल सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
9. आरबीएल बैंक प्लैटिनम \मैक्सिमा क्रेडिट कार्ड
10. आरबीएल बैंक प्लैटिनम प्लस सुपरकार्ड
11. आरबीएल बैंक मनी टैप ब्लैक क्रेडिट कार्ड
12. आरबीएल बैंक वर्ल्ड मैक्स सुपरकार्ड
13. एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड
14. एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड

यह भी पढ़ें: भारत में फैमिली के साथ इन 3 जगहों पर भूलकर भी ना घूमने जाए, शर्मिंदगी की करना पड़ेगा सामना

क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर पार्टी में जान डाल देंगे यह स्पीकर्स, अमेजॉन पर मिल रहे भारी डिस्काउंट पर

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC