अपनी बाहों में एक घंटा सुलाकर यह शख्स वसूलता है 7 हजार रुपए, दीवाने हुए यहां के लोग

भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अकेलापन महसूस करते हैं। वो अपनी तन्हाई से भागना चाहते हैं और कुछ पल सुकून से गुजारना चाहते हैं। लोगों के इस मेंटल स्थिति को देखते हुए एक शख्स ने जादू की झप्पी देने का कारोबार शुरू कर दिया जो काफी फल-फूल रहा है।

लाइफस्टाइल डेस्क. संजय दत्त की फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' की फिल्म का वो सीन याद है ना जिसमें वो ' जादू की झप्पी' देते हैं। वो इतना हिट हुआ कि आज भी लोग गम में होते हैं तो दोस्त परिवार कहते हैं आओ ' जादू की झप्पी' दे देता हूं। लेकिन एक शख्स ऐसा है जिसने इसे अपना बिजनेस ही बना लिया है। इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर में एक शख्स पेशेवर कडलर हैं। जो अपने कस्टमर को गले लगाकर पैसे कमाता है। यानी उसे 'कडल थेरेपी' देता है।(फोटो क्रेडिट: www.yuup.com)

इस शख्स का नाम है ट्रेवर हूटन (Trevor Hooton)। इनक कंपनी का नाम हैं एम्ब्रेस कनेक्शंस (Embrace Connections)। यह एक घंटे गले लगाने के लिए करीब 7 हजार रुपए अपने कस्टमर से लेते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ट्रेवर ऐसा क्या करते हैं जिसके लिए कोई सात हजार रुपए देता होगा।

Latest Videos

लोगों के अंदर प्यार की भावना जगाते हैं ट्रेवर

द मिरर रिपोर्ट के अनुसार ट्रेवर हूटन उन लोगों की मदद करते हैं जो दूसरे लोगों के साथ रिलेशन बनाने में असहज महसूस करते हैं। या फिर उनलोगों की जो अकेलेपन, डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। वो उन्हें गले लगाकर उनके अंदर प्यार की भावना, स्नेह, देखभाल और सद्भावना को जगाने का काम करते हैं। लोगों उनकी बांहों में आकर खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं और सुकून पाते हैं।

इसे भी पढ़ें:सुहागरात में दुल्हन ने दूल्हा से करवाया सारी रात ऐसा काम, Video देख लोग बोले-कोई प्राइवेसी नहीं बची

गले लगाने में कुछ गलत नहीं हैं

हूटन का कहना है कि वो सिर्फ गले लगाने से ज्यादा है, यह लोगों को उनकी जरूरत की चीजें दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बिजनेस को शुरू करने से पहले 10 साल तक रिसर्च किया। वो इंसानी रिश्तों और जुड़ाव पर रिसर्च करे के बाद इस बिजनेस को शुरू किया। मानवीय संबंध (human connections) पर आधारित बिजनेस को लेकर कई लोग गलत भी मानते हैं। वो उन्हें सेक्स वर्कर मानते हैं। 

कस्टमर से सेक्सुअल इंटिमेसी नहीं होता है

जिस पर हूटन कहते हैं कि उनके और क्लाइंट के बीच किसी तरह से सेक्सुअल इंटिमेसी के रिलेशन नहीं होते हैं। पहले वो कस्टमर से बात करते हैं और उन्हें समझाते हैं। इसके बाद अपनी सर्विस देते हैं। वो बताते हैं कि कुछ लोगों को पहली बार थोड़ा अजीब लगता है। लेकिन यह पूरी तरह सामान्य होता है और जल्दी ही लोग सहज महसूस करते हैं।

ट्रेवर हूटन  इसके अलावा वो 'कनेक्शन कोचिंग' सहित दूसरी सर्विस भी देते हैं। कनाडा के मूल निवासी हूटन की  ब्रिस्टल में यह बिजनेस काफी फेमस हैं।

और पढ़ें:

37 साल के युवक से मिलते ही महिलाएं बन जाती हैं मां! अबतक 900 बच्चों के बन चुके हैं 'पिता'

20 साल पहले सगाई...52 की उम्र में शादी, जेनिफर लोपेज की चौथे दूल्हे संग ऐसी है लव स्टोरी

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi