करवा चौथ पर वही सिंपल साड़ी और लहंगा पहनकर हो गए है बोर, तो ट्राई करें ये 5 इंडो वेस्टर्न लुक

करवा चौथ के दिन अगर आप वही बोरिंग साड़ी लहंगा या सूट पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो आज हम आपको बताते हैं कुछ डिफरेंट इंडो वेस्टर्न स्टाइल जो आप इस बार करवा चौथ पर ट्राई कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क : करवा चौथ (karva chauth 2022) का त्योहार इस बार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही इसकी जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू हो गई है। खासकर महिलाएं मार्केट चक्कर लगा रही हैं और सोच रही हैं कि इस बार करवा चौथ पर क्या स्पेशल पहना जाए। क्या आप भी हर बार की तरह वही बोरिंग साड़ी, लहंगा और सूट पहन के तंग आ गई हैं और इस बार आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं। तो आइए आज हम आपको बताते हैं 5 यूनीक इंडो वेस्टर्न स्टाइल (Indo Western dress for karva chauth) जो आप इस बार करवा चौथ के मौके पर ट्राई कर सकते है और सबसे अलग दिख सकती हैं...

थ्री पीस इंडो वेस्टर्न ड्रेस 
करवा चौथ पर अगर आप कुछ अलग और यूनीक ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह से थ्री पीस इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहन सकती हैं। इसमें आप शरारा या गरारा के साथ क्रॉप टॉप और एक लॉन्ग श्रग कैरी कीजिए। इसमें आप वाइब्रेंट कलर का चुनाव भी कर सकते हैं और चाहे तो पेस्टल कलर्स भी ले सकते हैं। हालांकि, करवा चौथ के मौके पर लाल, गुलाबी, हरा रंग बेहद खूबसूरत लगता है।

Latest Videos

हाफ साड़ी स्टाइल
इस बार करवा चौथ पर बोरिंग सिंपल साड़ी पहनने की जगह आप इंडो-वेस्टर्न स्टाइल साड़ी पहन सकती हैं। इसके लिए आप कोई भी साड़ी पहनने से पहले एक सलवार या पैंट पहने और फिर हाफ साइड में साड़ी ड्रेप कर पल्लू लें। इसके साथ आपको स्टाइलिश ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। यह बेहद ही खूबसूरत लगता है।

धोती कुर्ता 
इस बार करवा चौथ पर आप स्टाइलिश सा धोती और कुर्ता ट्राई कर सकती हैं। यह काफी यूनीक लगेगा। धोती के साथ आप शॉर्ट अनारकली कुर्ता ट्राई कर सकते हैं। इसके साथ आपको चुनी कैरी करने की जरूरत भी नहीं होगी। 

गाउन 
इंडो वेस्टर्न गाउन फेस्टिव सीजन में कमाल लगती है। यह आपके पूरे लुक को इनहांस कर देती है और काफी रॉयल लुक देती है। इस बार करवा चौथ पर भी आप कोई इंडो वेस्टर्न स्टाइल की गाउन कैरी कर सकते हैं।

शरारा कुर्ता 
वैसे तो मुस्लिम महिलाएं शरारा कुर्ता कैरी करती हैं। लेकिन आजकल शरारा कुर्ता का ट्रेंड काफी इन में है। ऐसे में करवा चौथ के मौके पर आप भी कोई हैवी सा शरारा कुर्ता और हैवी चुन्नी पहन सकती हैं। इसके साथ कानों में बड़े-बड़े झुमके और इसपर मांग टीका की जगह पासा बेहद खूबसूरत लगता है।

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022: साल 2022 में कब किया जाएगा करवा चौथ व्रत, जानिए तारीख, पूजा विधि और मुहूर्त

करवा चौथ पर पहनना है अपनी शादी का लहंगा, तो इस तरह इसे करें स्टाइल, एकदम नया जैसा दिखेगा लुक

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts