इस हेयरकट को करवाने के लिए सिर पर बनाना होगा बर्फीला पहाड़, देखने वाला भी रह जाएगा दंग

Published : Nov 24, 2022, 10:50 AM IST
इस हेयरकट को करवाने के लिए सिर पर बनाना होगा बर्फीला पहाड़, देखने वाला भी रह जाएगा दंग

सार

सोशल मीडिया पर आपने कई मजेदार वीडियो देखे होंगे? लेकिन आज हम आपको ब्रेन फ्रीजिंग हेयर कट का वीडियो दिखाते हैं जिसे देखकर आपका सिर भी चकरा जाएगा।

लाइफस्टाइल डेस्क : लोग अपने बालों पर तरह-तरह की हेयर स्टाइल और हेयर कट करवाते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बर्फीला हेयरकट तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां, सर्दी के मौसम में बर्फ का नाम सुनते से ही कपकपी छूट जाती है, लेकिन यह महाशय तो अपने सिर पर ही बर्फ का पहाड़ लिए घूम रहे हैं और उसकी सेटिंग भी करवाने के लिए पहुंच गए। आइए आपको भी दिखाते हैं यह मजेदार वीडियो जिसमें एक शख्स बर्फीला हेयरकट लेता नजर आ रहा है और इसपर यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

बर्फीले हेयरकट का वायरल वीडियो 
इंस्टाग्राम पर rjabhinavv नाम से बने पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया है और लिखा है 'हेयरकट ऑन द रॉक्स...' इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स अपने सिर के ऊपर बर्फ का पहाड़ लिए बाल कटवाने पहुंचता है. इसे काटने के लिए नाई भी कैंची नहीं बेलन का यूज करता है और थोड़ा-थोड़ा बर्फ का टुकड़ा तोड़कर व्हिस्की और कोक लिए निकाल लेता है और कहता है कि हफ्ते में एक बार जरूर हेयरकट ले लिया करो, क्योंकि हमारे यहां बर्फ खत्म हो जाती है।

रूह अफजा मिलाकर कर लें हेयर कलर 
सोशल मीडिया पर बर्फीले हेयरकट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक 4.5 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं और मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा कि 'अगली बार थोड़ा सा रूह अफजा इसमें मिला लेना तो रेड कलर भी हो जाएगा।' तो वहीं, एक अन्य ने लिखा 'इसकी खोपड़ी में ब्लड सर्कुलेशन तो सही से हो रहा है ना।' एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि अ'गली बार बर्फ का गोला जरूर बना लेना भाई।' तो एक यूजर ने तो इसे चलता फिरता बर्फ का गोला ही कह दिया।

यह भी पढ़ें: इस कपल को देखकर घूम जाएगा माथा, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में बन गए 'एलियन'

मेसी-रोनाल्डो की वायरल इमेज इंस्टाग्राम पर दूसरी सबसे पसंदीदा फोटो, देखें इंस्टा की मोस्ट लाइक टॉप-8 PHOTOS
 

 

PREV

Recommended Stories

शादी के सालों बाद भी लहंगा रहेगा बिलकुल नया, दुल्हनें अपना लें ये 5 जादुई टिप्स
2025 के 5 ट्रेंडिंग वेलवेट ब्लाउज डिजाइन, सर्दियों में पाएं रॉयल बहू जैसा शाही लुक