इस हेयरकट को करवाने के लिए सिर पर बनाना होगा बर्फीला पहाड़, देखने वाला भी रह जाएगा दंग

सोशल मीडिया पर आपने कई मजेदार वीडियो देखे होंगे? लेकिन आज हम आपको ब्रेन फ्रीजिंग हेयर कट का वीडियो दिखाते हैं जिसे देखकर आपका सिर भी चकरा जाएगा।

लाइफस्टाइल डेस्क : लोग अपने बालों पर तरह-तरह की हेयर स्टाइल और हेयर कट करवाते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बर्फीला हेयरकट तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां, सर्दी के मौसम में बर्फ का नाम सुनते से ही कपकपी छूट जाती है, लेकिन यह महाशय तो अपने सिर पर ही बर्फ का पहाड़ लिए घूम रहे हैं और उसकी सेटिंग भी करवाने के लिए पहुंच गए। आइए आपको भी दिखाते हैं यह मजेदार वीडियो जिसमें एक शख्स बर्फीला हेयरकट लेता नजर आ रहा है और इसपर यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

बर्फीले हेयरकट का वायरल वीडियो 
इंस्टाग्राम पर rjabhinavv नाम से बने पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया है और लिखा है 'हेयरकट ऑन द रॉक्स...' इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स अपने सिर के ऊपर बर्फ का पहाड़ लिए बाल कटवाने पहुंचता है. इसे काटने के लिए नाई भी कैंची नहीं बेलन का यूज करता है और थोड़ा-थोड़ा बर्फ का टुकड़ा तोड़कर व्हिस्की और कोक लिए निकाल लेता है और कहता है कि हफ्ते में एक बार जरूर हेयरकट ले लिया करो, क्योंकि हमारे यहां बर्फ खत्म हो जाती है।

Latest Videos

रूह अफजा मिलाकर कर लें हेयर कलर 
सोशल मीडिया पर बर्फीले हेयरकट का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक 4.5 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं और मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा कि 'अगली बार थोड़ा सा रूह अफजा इसमें मिला लेना तो रेड कलर भी हो जाएगा।' तो वहीं, एक अन्य ने लिखा 'इसकी खोपड़ी में ब्लड सर्कुलेशन तो सही से हो रहा है ना।' एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि अ'गली बार बर्फ का गोला जरूर बना लेना भाई।' तो एक यूजर ने तो इसे चलता फिरता बर्फ का गोला ही कह दिया।

यह भी पढ़ें: इस कपल को देखकर घूम जाएगा माथा, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में बन गए 'एलियन'

मेसी-रोनाल्डो की वायरल इमेज इंस्टाग्राम पर दूसरी सबसे पसंदीदा फोटो, देखें इंस्टा की मोस्ट लाइक टॉप-8 PHOTOS
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान