अच्छी खासी शक्ल का हो सकता है कबाड़ा, ब्राइडल मेकअप चुनते समय ना करें ये भूल

हर लड़की अपनी शादी के दिन किसी परी से कम नहीं लगना चाहती है। लेकिन कई बार ब्राइडल मेकअप के दौरान कुछ बेसिक गलती होने से पूरे लुर का कबाड़ा हो जाता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि ब्राइडल मेकअप करने के दौरान आपको क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए।
 

लाइफस्टाइल डेस्क : शादी का दिन है लड़की के लिए बहुत खास होता है। यह एक ऐसा दिन होता है, जिसकी यादें वो जिंदगी भर वह अपने साथ संजोए रखती हैं। ऐसे में हर लड़की चाहती है कि अपनी शादी के दिन वो सबसे खूबसूरत और सबसे प्यारी दिखें। इसके लिए वो ना जाने क्या कुछ नहीं करती हैं। हजारों लाखों रुपए के लहंगे लेने से लेकर, महंगी ज्वेलरी, ब्राइडल मेकअप में हजारों लाखों रुपए खर्च करती हैं। लेकिन कई बार मेकअप के दौरान कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिससे उनका पूरा लुक खराब हो जाता है। ऐसे में आपके साथ ऐसा ना हो, तो हम आपको बताते हैं ब्राइडल मेकअप के दौरान आपको क्या गलती नहीं करनी चाहिए...

एक्सपेरिमेंट ना करें
कई बार लड़कियां सोचती हैं कि अगर हम अपने ब्राइडल मेकअप में कुछ एक्सपेरिमेंट करेंगे, तो यह बहुत अच्छा लगेगा। लेकिन कई बार एक्सपेरिमेंट उल्टे साबित भी हो सकते हैं। ऐसे में शादी के दौरान ट्रेडिशनल, बेसिक और सिंपल मेकअप चुनें।

Latest Videos

अच्छी क्वालिटी की लिपस्टिक लगाएं 
शादी के दौरान दुल्हन को 12 से 15 घंटे तक मेकअप में रहना पड़ता है। ऐसे में सबसे ज्यादा इफेक्ट होठों पर पड़ता है, क्योंकि अगर आपने खराब क्वालिटी की लिपस्टिक लगाई होगी तो यह कि कुछ ही देर में क्रैक हो सकती है और आपके होठ सूखे हुए दिख सकते हैं। ऐसे में हमेशा अच्छी क्वालिटी की लिपस्टिक लगाएं और इससे पहले होंठों को अच्छा सा लिप बाम लगाकर सॉफ्ट बना लें।

स्किन के अकॉर्डिंग चुनें मेकअप 
आजकल कई तरह के मेकअप किए जाते हैं। मैट फिनिश मेकअप, ऑयल बेस मेकअप, एयर ब्रश मेकअप और ना जाने क्या कुछ। ऐसे भी सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप किसी एक्सपर्ट की राय लेकर अपना ब्राइडल मेकअप चुनें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो मैट या पाउडर बेस मेकअप की जगह ऑयल बेस या एयर ब्रश मेकअप चुन सकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों की स्किन ऑयली है उन्हें हमेशा मैट फिनिश या पाउडर बेस मेकअप करवाना चाहिए, ताकि उनके चेहरे पर ऑयल नजर ना आए।

बहुत ज्यादा स्मोकी आई करने से बचें 
आजकल स्मोकी आई बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। जिसमें आंखों पर ब्लैक आईशैडो से लेकर डार्क ब्लैक मस्कारा, डार्क आइब्रो और डार्क काजल लगाया जाता है। लेकिन बहुत ज्यादा स्मोकी आई मेकअप दुल्हन पर जचता नहीं है, इसलिए आप कोशिश करें कि अपने मेकअप को न्यूट्रल ही रखें।

वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट चुनें
भले ही आपकी शादी सर्दियों के सीजन में हो रही है, लेकिन हमेशा आपको अपना फाउंडेशन, मस्कारा काजल और सभी प्रोडक्ट वॉटरप्रूफ ही चुनना चाहिए। ऐसा करने से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।

मेकअप ट्रायल लेना ना भूले 
अगर आप शादी के दिन एकदम परफेक्ट लगना चाहते हैं तो आप अपनी ड्रेस, ज्वेलरी मेकअप के साथ एक ट्रायल ले सकते हैं। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आप शादी के दिन किस तरह के लुक में नजर आ सकती हैं। यह थोड़ा सा एक्सपेंसिव जरूर हो सकता है, लेकिन ये आपको शादी के दिन किसी भी झंझट से बचा सकता है।

और पढ़ें: दुल्हन को पसंद नहीं आया 10 हजार का लहंगा, शहनाई बजने से पहले दूल्हे को दिया 440 वोल्ट का झटका

सुहागरात पर जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन को किया टच, उड़ गए होश...5 दिन तक नहीं सो पाया बेचारा पति

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?