क्या होता है Boob Tape, इसे लगाकर ब्रा पहनने की झंझट से मिलेगा छुटकारा

आजकल महिलाएं अपनी ड्रेस के नीचे ब्रा की जगह ब्रेस्ट टेप का इस्तेमाल कर रही हैं। लेकिन ये क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है, आइए हम आपको बताते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क : हर महिला चाहती है कि उसके स्तन सुडौल हो और अच्छे नजर आए। लेकिन कुछ महिलाओं के ब्रेस्ट साइज छोटे होते हैं किसे के बड़े होते हैं। जिन्हें मैनेज करना बहुत मुश्किल होता है। इसके लिए महिलाएं तरह-तरह की ब्रा पहनती है। लेकिन यह ब्रा अनकंफर्टेबल हो सकती हैं और कई ड्रेस के साथ विजिबल भी होती है। ऐसे में इन दिनों ब्रेस्ट टेप का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। जिसका इस्तेमाल ब्रेस्ट को लिफ्ट करने से लेकर बैकलेस ड्रेस पहनने तक में किया जाता है। कई सारी महिलाओं का सवाल होता है कि यह ब्रेस्ट टेप होते क्या है? इनका यूज कैसे किया जाता है और इसके फायदे क्या है? तो चलिए आज आपके इन्हीं सारे सवालों के जवाब देते हैं...

क्या होता है ब्रेस्ट टेप
ब्रेस्ट टेप कॉटन और लेटेक्स से बना एक टैप होता है, जो आपकी हर स्किन टाइप के लिए सूटेबल होता है। इस टैप के एक साइट पर ग्लू लगा होता है और दूसरे साइड इसका कलर स्किन जैसा ही होता है। ऐसे में किसी भी ड्रेस में यह विजिबल नहीं होता है। इसका इस्तेमाल आप अपनी किसी भी ब्रेकलेस और डीप नेक ड्रेस पहनने से लेकर ब्रेस्ट को लिफ्ट करने में कर सकते हैं।

Latest Videos

ब्रेस्ट टेप लगाने के फायदे
आरामदायक

ब्रेस्ट टेप बहुत आरामदायक होते हैं। यह ब्रा की तरह नहीं होता है, जिसमें आपको पूरे समय दबाव महसूस हो। इसमें ब्रा की तरह कोई क्लिपिंग या स्ट्रैप नहीं होता है। इस प्रकार ये टेप बिल्कुल भी दर्दनाक नहीं होते है।

किसी भी ड्रेस के नीचे पहने
अक्सर देखा जाता है कि अलग-अलग प्रकार की ड्रेस पहनने के लिए महिलाओं को अलग-अलग तरह की ब्रा खरीदनी पड़ती है। जैसे स्टेप वाली ड्रेस पहनना होता है तो ट्रांसपेरेंट स्टेप वाली ब्रा लेनी होती है। वहीं, अगर बैकलेस ड्रेस पहनना होता तो बैक ट्रांसपेरेंट ब्रा लेनी होती है, जो काफी महंगी आती है और हर ड्रेस के लिए हर तरह की ब्रा खरीदना संभव भी नहीं है। ऐसे में ब्रेस्ट टेप का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद और उपयोगी है, क्योंकि आप किसी भी ड्रेस के नीचे इसे लगा सकते हैं और आपको ब्रा पहने की जरूरत ही नहीं होगी। यह किसी भी ड्रेस के साथ विजिबल नहीं होता है।

ब्रेस्ट को मैनेज करें 
कई बार ऐसा होता है कि ब्रा पहनने के बाद भी बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाएं इसे कंट्रोल नहीं कर पाती हैं, जिससे उनके ब्रेस्ट में बहुत पेन होने लगता ।है ऐसे में ब्रेस्ट टेप का इस्तेमाल करके आप अपने स्तनों को मैनेज कर सकते हैं। इससे इसमें कम उछाल आता है और दर्द में भी राहत मिलती है।

ब्रेस्ट को लिफ्ट करें 
एक उम्र के बाद महिलाओं के स्तन में ढीलापन आ जाता है और यह इतने अट्रैक्टिव नहीं लगते हैं। ऐसे में ब्रेस्ट टेप को आप लंबवत लगाते हुए आप अपने ब्रेस्ट को लिफ्ट कर सकते हैं, जिससे आपके स्तन सुडौल नजर आएंगे।

क्लीवेज बनाने के लिए
क्लीवेज बनाने के लिए ब्रेस्ट टेप का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिन महिलाओं के ब्रेस्ट फ्लैट होते हैं और उनके क्लीवेज नहीं दिखते है, वह टेप का उपयोग क्लीवेज बनाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको ब्रेस्ट टेप को दोनों स्तनों पर चौड़ाई में लगाकर पास लाना है, जिससे क्लीवेज नजर आने लगेगा।

ब्रेस्ट लिफ्ट टेप के इस्तेमाल के टिप्स
- सबसे पहले अपने निपल्स को ढकने के लिए निप्पल कवर का इस्तेमाल करें। फिर इसे सुरक्षित करने के लिए इसके ऊपर एक छोटा पैड या रुई जैसा कुछ रखें। टेप को सीधे अपने निप्पल पर न लगाएं।

- टेप का उपयोग करने से पहले त्वचा को सूखा और साफ करना सुनिश्चित करें। नहीं तो आपकी त्वचा में गंदगी चिपक सकती है।

- ध्यान रखें कि जब आप ब्रेस्ट टेप कर रहे हों तो आपकी बॉडी पर बड़े बाल ना हो, क्योंकि जब आप टेप निकालते हैं तो बाल खीच सकते है और दर्द हो सकता है।

- आप ब्रेस्ट टेप का उपयोग करके स्तन को बहुत अधिक न खींचे क्योंकि इससे आपके स्तन उभरे हुए दिखेंगे।

- बहुत अधिक पसीना आने पर बूब टेप का ग्लू ढीला हो जाता है। यदि आपकी त्वचा अधिक पसीने वाली है तो टेप का उपयोग करने से बचने का प्रयास करें।

- टेप को हटाने के लिए आप इसके ऊपर गर्म पानी डालकर या गर्म पानी से नहाकर इसे आसानी से निकाल सकते हैं। यदि टेप को हटाने के बाद आपकी त्वचा पर कुछ चिपचिपा अवशेष है तो उस पर बेबी ऑयल से मसाज करके हटा लें।

और पढ़ें: सिर्फ सेक्स पावर ही नहीं अर्थराइटिस से लेकर कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में चमत्कारी है शिलाजीत

ड़कियां जल्द नहीं हो 'जवान', इसलिए यहां की माएं गर्म पत्थर से उनके ब्रेस्ट की करती हैं आयरनिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!