हाय रे शौक! 40 लाख रुपए खर्च कर इन मैडम ने बिगाड़ दी चेहरे का लुक, अभी भी नहीं हैं रुकने वाली

दुनिया भर में महिलाएं सुंदरता के नाम पर अजीबो गरीब शौक पालती हैं। वो अपने शरीर का मोडिफिकेशन कराके कुछ ऐसा बन जाती हैं जिसे देखते ही सिहरन पैदा हो जाए। एक महिला ने 40 लाख  के करीब खर्च कर कुछ ऐसा बन गई हैं जिसे देखकर ज्यादातर लोग अजीबो गरीब बात करते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली महिला को ना जाने 18 साल पर ऐसा कौन सा शौक चढ़ा कि उसने अपने होठों से लेकर ब्रेस्ट तक की साइज को बढ़ाने के लिए कई सर्जरी करा डालें। इतना ही नहीं वो अभी रुकने वाली भी नहीं हैं। खुद को फेटिश बार्बी कहने वाली महिला अब तक सर्जरी कराने में  $ 48,000( 40 लाख) के करीब खर्च कर चुकी हैं। होठों को बड़ा करने के लिए उन्होंने अब तक 50 से 60 इंजेक्शन लगाए हैं। वहीं, ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने के लिए भी कई कॉस्टमेटिक सर्जरी करा चुकी है।

महिला अपनी अदाओं से फॉलोअर्स को बनाती हैं दीवाना

Latest Videos

प्राकृतिक खूबसूरती को गवां कर आर्टिफिशियल ब्यूटी पाने वाली फेटिश बार्बी  कहा कहना है कि मेरे होठ सबसे ज्यादा मोडिफिकेशन से गुजरे हैं। मेरे बड़े होंठ से लोग या तो प्यार करते हैं या फिर नफरत। लेकिन मैं इसे लेकर जुनूनी हूं। इंस्टाग्राम पर 22,000 से अधिक फॉलोअर्स रखने वाली फेटिश बार्बी का ओनली फैंस पेज भी हैं। जहां वो अपने सेक्सी लुक से लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं।

ब्रेस्ट साइज बढ़ाने से लेकर कर चुकी हैं कई सर्जरी

फेटिश बार्बी 20 साल की हैं और वियना की रहने वाली हैं। खुद को वो सेक्स थेरेपिस्ट बताती हैं। वो बताती हैं कि उनके बहुत सारे पुरुष ग्राहक हैं जो उनपर तोहफों की बरसात करते रहते हैं। अजीबो गरीब शौक पालने वाली लड़की 18 साल की उम्र में उसके होठों में 50 से 60 इंजेक्शन और ब्रेस्ट के आकार को 30 AA से 30 G में बदलने के लिए ब्रेस्ट सर्जरी समेत अनगिनत कॉस्टमेटिक सर्जरी करा चुकी हैं।

मैं सर्जरी कराने से खुद को नहीं रोक सकती

इतना ही नहीं वो अभी रुकने वाली भी नहीं हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मैं कभी भी सर्जरी करवाना बंद नहीं करूंगी। मैं इसके बिना नहीं रह सकती हैं। मैं इसकी आदी नहीं हूं, लेकिन इसके प्रति आसक्त हूं। इस तरह का अजीबो गरीब शौक पालने वाली सिर्फ वियना की लड़की नहीं हैं। कई ऐसे लोगो हैं जो पूरे शरीर पर टैटू बनवा रखे हैं। इसके अलावा भी कई तरह के बॉडी मोडिफिकेशन कराके चर्चा में शुमार हो चुके हैं।

और पढ़ें:

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 6 जगहें, ड्रिंक-डांस मस्ती से 31 दिसंबर की रात बनाए रंगीन

year Ender: साल 2022 में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहे ये इंग्लिश शब्द, जानें इनका मतलब और प्रयोग

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस