सोना-चांदी नहीं आजकल महिलाएं पहन रही खून, ब्रेस्ट मिल्क और दांत के बने जेवर, देखने में लगते हैं बेहद खूबसूरत

आज तक आपने महिलाओं को सोने चांदी या आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनते हुए देखा होगा? लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं ऐसी ज्वेलरी जो खून से बनती है।

लाइफस्टाइल डेस्क : गहना महिलाओं का सबसे बड़ा श्रृंगार है। लगभग हर महिला को ज्वेलरी पहनने का बहुत शौक होता है। जिसमें कानों में बालियां, गले में हार, हाथों में चूड़ियां, पैरों में पायल और कई तरह की ज्वेलरी होती हैं। यह ज्वेलरी सिर्फ सोने, चांदी या हीरे की नहीं बल्कि कई तरह की होती है और आजकल तो ज्वेलरी डिजाइनर कई तरह के एक्सपेरिमेंट भी कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे, क्योंकि यहां एक डिजाइनर खून, ब्रेस्ट मिल्क, दांत, बच्चों की नाल जैसी चीजों से ज्वेलरी बना रही है और लोग भी इसे खूब खरीद रहे हैं...

नहीं देखी होगी ऐसी एंटीक ज्वेलरी 
इंस्टाग्राम पर the_magic_of_memories नाम से बने पेज पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला टिशू पेपर में खून का दाग लिए हुई नजर आ रही है और इसी खून से वह सुंदर सा पेंडेंट और कान की बालियां बनाती है। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सवा लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इसे बनाने वाली महिला का कहना है कि जो लोग किसी अपने को खो देते हैं वह उनके खून से इस तरह की ज्वेलरी बनवाते हैं, जो रूबी की तरह दिखती है।

Latest Videos

कहां से आया आईडिया
बता दें कि भारत के लिए भले ही यह ट्रेंड नया हो लेकिन विदेशों में इस तरह से कई ज्वेलरीज बनाई जाती हैं। इस डिजाइनर का नाम प्रीति है जो अस्पताल में बतौर ऑप्टोमेट्रिस्ट काम करती थी। लेकिन जब वह प्रेग्नेंट हुई तो उन्होंने नौकरी छोड़नी पड़ी। ऐसे में वह घर पर रहकर कुछ करना चाहती थी, तो उन्होंने ब्रेस्टमिल्क से इंटरनेट पर लोगों को ज्वेलरी बनाते हुए देखा। यहीं से उन्हें विचार आया कि वह इस तरह के कांसेप्ट से गहने बना सकती हैं और उन्होंने भारत में इसकी शुरुआत की। उन्होंने 2019 से ज्वेलरी बनाने का काम शुरू किया। इसके लिए उन्होंने अमेरिका से कुछ ज्वेलरी के कोर्स भी किए थे।

आगे का प्लान 
ज्वेलरी डिजाइनर प्रीति बताती हैं कि सोशल मीडिया के जरिए उनके काफी फॉलोअर्स और क्लाइंट्स बढ़ गए हैं। अब आगे नवजात बच्चों की नाल, बाल और दांत से भी ज्वेलरी बना रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्होंने ब्लड कॉट, रेत, फूल और लोगों द्वारा संजोकर रखी गई चीजों से आकर्षक ज्वेलरी बनाई थी।

और पढ़ें: प्यार...बेवफाई और इसके बाद रिश्ते का हुआ खौफनाक अंजाम, 3 लोगों की लाश के साथ SSP के ड्राइवर ने किया 'गंदा काम'

शादी को लेकर महिला ने TikTok पर बयां किया दर्द, तो पूर्व पति शैतान बन उठाया ये कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna