ग्वालियर में सोमवार को शहर में दिनदहाड़े हुई 1.20 करोड़ रुपए की लूट में पुलिस छह घंटे में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट का पूरा पैसा और लूट में इस्तेमाल तमंचा और बाइक भी बरामद कर लिया है।
ग्वालियर(Madhya Pradesh). ग्वालियर में सोमवार को शहर में दिनदहाड़े हुई 1.20 करोड़ रुपए की लूट में पुलिस छह घंटे में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट का पूरा पैसा और लूट में इस्तेमाल तमंचा और बाइक भी बरामद कर लिया है। ट्रेडिंग कंपनी के एक कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग की थी। पुलिस ने लुटेरों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि ट्रेडिंग कंपनी के जिन कर्मचारियों से लूट की गई थी यही दोनों कर्मचारी हर सप्ताह मोटी रकम लेकर कंपनी दफ्तर से बैंक में जमा करने जाते थे। लेकिन इस बार इतनी रकम ले जाने पर इनकी नीयत डोल गई। इसके बाद इन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर शहर की सबसे बड़ी लूट की प्लानिंग कर उसे अंजाम तक पहुंचाया। इतनी बड़ी लूट की घटना होने से पुलिस के भी होश उड़ गए। एसपी ने घटना एके खुलासे के लिए तत्काल कई टीमों का गठन किया और त्वरित खुलासे के निर्देश दिए।
ऐसे हुई थी घटना
गौरतलब है कि ग्वालियर के बड़े व्यवसायी मेहताब सिंह गुर्जर ट्रांसपोर्टर हैं। उनका डीडी नगर में हरेन्द्र ट्रेडिंग नाम से कंपनी का दफ्तर है। इस कंपनी में बाल किशन साहू भी साझेदार हैं। यहां प्रमोद गुर्जर व सुनील शर्मा कर्मचारी हैं। सोमवार सुबह कंपनी के कर्मचारी, कंपनी की कार हुंडई वरना MP07 CF-6430 से इंदरगगंज बैंक ऑफ बडौदा के लिए निकले थे। डिक्की में रुपयों से भरा कार्टन रखा, जिसमें 1.20 करोड़ रुपये थे। 30 लाख रुपये कार की सीट पर एक बैग में रखे थे। यह दो दिन शनिवार और रविवार का कलेक्शन था। सोमवार दोपहर में जैसे ही यह कर्मचारी बैंक के पास छप्परवाला पुल से राजीव प्लाजा वाली गली में पहुंचे, तभी वहां दो लुटेरों ने कट्टा अड़ाकर कार की डिक्की खुलवाई और रुपयों से भरा कार्टन लूटकर ले गए।
इस एक गलती ने खोल दी पोल
पुलिस ने सबसे पहले आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाशना शुरू किया क्योंकि घटना शहर के बीचोबीच हुई थी। लुटेरों और उनके साथ मिले हुए कंपनी के कमर्चारियों को इस बात की जरा भनक नहीं थी की दूर एक दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा इनकी सारी हरकतों को कैद कर रहा है।पुलिस के हाथ जब ये फुटेज लगी तो फुटेज में विरोध न करना और बीच बाजार में आराम से लुट जाने पर पुलिस को संदेह हुआ। लूट की कहानी बार-बार पूछी तो कर्मचारी टूट गया और उसने पूरी कहानी सुना दी। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने लूट से पहले घटनास्थल का पूरा निरीक्षण कर लूट की रिहर्सल की थी। इसके बाद उन्होंने लूट की इस घटना को अंजाम दिया है। लूटी गई रकम का हिस्सा करके आरोपी भाग पाते इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
मंत्री ने पुलिसकर्मियों को दिए नकद पुरस्कार
ग्वालियर शहर में दिनदहाड़े हुई 1.20 करोड़ रुपए की लूट में पुलिस द्वारा महज छह घंटे में ही खुलासा करने के पर शिवराज सरकार के मंत्री ने पुलिस की पीठ थपथपाई है। अपने कारनामों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर नंगे पैर एसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने इस लूट काण्ड का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मान के तौर पर एक-एक हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया।
इसे भी पढ़ें...
बहन से थे युवक के अवैध संबंध, भाई ने जीजा के साथ मिलकर की हत्या, 80 टुकड़ों में मिला था नरकंकाल
ग्वालियर में पकड़ाई विदेशी हेरोइनः पुलिस एक्शन में 2 तस्कर के पास से मिली 70 लाख रुपए की ड्रग्स