सगाई से पहले मंगेतर की मौत, लड़की बोली-काश मैंने मना नहीं किया होता तो आज जिंदा होता मेरा अरुण...

Published : Sep 14, 2019, 11:04 AM ISTUpdated : Sep 14, 2019, 11:08 AM IST
सगाई से पहले मंगेतर की मौत, लड़की बोली-काश मैंने मना नहीं किया होता तो आज जिंदा होता मेरा अरुण...

सार

भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान 2 नावों के पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। इन सब में एक युवक ऐसा भी था जिसकी एक महीने बाद यानि आने वाली नवरात्रि में सगाई होने वाली थी। मंगेतर रोते हुए यही कह रही है काश मैं उसके साथ होती तो वह आज जिंदा होता।

भोपाल. शुक्रवार तड़के छोटा तालाब के खटलापुरा घाट पर गणपति विसर्जन के दौरान 2 नावों के पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में राजधानी के एक ही मोहल्ले के 8 लोगों की जान चली गई। कोई अपने बेटे के जाने से मातम मना रहा था कोई अपने पति के जाने से चीख रहा है। लेकिन इन सब में एक युवक ऐसा भी था जिसकी एक महीने बाद यानि आने वाली नवरात्रि में सगाई होने वाली थी।

एक महीने बाद थी सगाई, लेकिन अब घर से उठी अर्थी
दरअसल इस मृतक का नाम है अरुण। उसकी मंगेतर का रो-रोकर बुरा हाल है, बो बार-बार यही कह रही है कि मेरा तो सब कुछ चला गया। मेरी खुशियां आने से पहले ही बर्बाद हो गईं। हम दोनों की दुर्गा पूजन के बाद सगाई होने वाली थी। मेरा 14 नंबवर को जन्मदिन था। जिसके लिए अरुण कोई सरप्राइज प्लान कर रहा था। वो अक्सर कहता था, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मेरी नौकरी छोटी जरुर है लेकिन तुमको हमेशा खुश रखूंगा। 

मंगेतर बोली-काश में उसके साथ चली जाती तो वो जिंदा होता
अरुण के मंगेतर ने बताया- वो कल रात ही मुझसे मिलने आया था। बोला था चल अपन दोनों साथ में  झांकी देखने चलते हैं। लेकिन क्या करुं मैंने उसे मना कर दिया था। क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए वो अकेला ही चला गया। कास अगर मैं उसके साथ चली जाती तो वो जल्दी मेरे साथ वापस आ जाता और वो इस हादसे का शिकार नहीं होता।

मृतक के परिजनों को मिलेंगे 13 लाख
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताते हुए घटना की मजिस्ट्रेट से जांच करवाने के आदेश दिए हैं। वहीं सरकार ने  मृतकों के परिजन को 11-11 लाख और भोपाल नगर निगम ने 2-2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही सीएम ने कहा जो भी हादसे के लिए जिम्मेदार होगा उस पर कारवाई की जाएगी। दो नाविकों पर केस भी दर्ज किया गया है। 
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी