भोपाल में भयावह कोरोना: ऑक्सीजन नहीं मिलने से 5 की मौत, रातभर भटके परिजन..ऑटो से लाते रहे सिलेंडर

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि शहर में कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होने की शिकायतें मिली थीं। जहां-जहां शिकायतें थीं, उनको समय पर सिलेंडर भेजे गए। यदि किसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है तो उसकी जांच कराएंगे। दिनभर में 80 अस्पतालों में 46 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की गई।

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2021 4:53 AM IST / Updated: Apr 13 2021, 10:43 AM IST

भोपाल (Madhya Pradesh) । ऑक्सीजन न मिलने के कारण सोमवार को पांच लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 से ज्यादा कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर अफरा-तफरी मची है। कहा जा रहा है कि लोग रात में सिलेंडर कार, ऑटो में लेकर दौड़े। रात की अफरा-तफरी के बाद सुबह खबर आई कि 5 मरीजों की मौत हो गई। बता दें कि ये मौतें तब हुईं जब एक दिन पहले ही सरकार ने दावा किया था कि प्रदेश में ऑक्सीजन पर्याप्त है।

ऑक्सीजन खत्म होने के कारण दी छुट्‌टी, रास्ते में मौत
करोंद के पीजीबीएम अस्पताल में भर्ती एक महिला को ऑक्सीजन खत्म होने के कारण छुट्‌टी दे दी गई। बेटा एम्बुलेंस से उन्हें लेकर आरोग्य निधी अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। 

एक ही अस्पातल में मरे चार मरीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी नगर के सिटी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते एक दिन में चार मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में 30 साल के सौरभ गुप्ता, 35 साल के तुषार, 60 साल की उर्मिला जैन और आशा पटेल हैं। अस्पताल संचालक डॉक्टर सब्यसाची गुप्ता के मुताबिक उन्होंने कई जगह फोन लगाए, जब तक ऑक्सीजन जुटाई चार मरीजों की मौत हो गई।

कलेक्टर ने कही ये बातें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि शहर में कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होने की शिकायतें मिली थीं। जहां-जहां शिकायतें थीं, उनको समय पर सिलेंडर भेजे गए। यदि किसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है तो उसकी जांच कराएंगे। दिनभर में 80 अस्पतालों में 46 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की गई।

Share this article
click me!