
इंदौर (Madhya Pradesh) । पांच साल की पोती ने सिर्फ इतना कहा कि आपने मेरा अमरूद खा लिया, जो उसकी 75 साल की दादी को नागवार गुजरा और उसने एसिड पी लिया। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए। लेकिन, इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना बेटमा पुलिस चौकी के मंत्री नगर की है।
यह है पूरा मामला
मीरा बाई (75) मंत्री नगर की रहने वाली थी। उनके बेटे कैलाश कुशवाहा की पांच वर्षीय बेटी ने अपनी दादी से यह कह दिया था कि आप तो पेड़ पर लगे सभी अमरूद खा गई हैं। पोती की यह बात महिला को बहुत नागवार लगा। उसने गुस्से में कार एसिड पी लिया। साथ ही बोलीं कि सारे अमरूद मैंने अकेले नहीं खाए हैं। छोटी सी बच्ची भी अब मुझे ताना मार रही है। वहीं, परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो हो गई। फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर बेटमा थाने की पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
बेटे ने सुनाई ये कहानी
मीरा बाई के बेटे कैलाश कुशवाह के मुताबिक बताया कि मेरी मां को मेरी 5 साल की बेटी ने सिर्फ इतना कह दिया था कि दादी आपने पूरे अमरूद खा लिए हैं। बस इतनी सी बात से वो नाराज हो गईं और एसिड पी लिया। बोलीं कि सारे अमरूद मैंने अकेले नहीं खाए हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।