देश से दूर रखी है बेटी की लाश, बगैर पासपोर्ट मां-बाप देख भी नहीं सकते आखिरी बार

मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली एक लड़की की थाइलैंड में एक्सीडेंट का शिकार हो गई। जब इसकी खबर उसकी फैमिली को मिली, तो उनके ऊपर वज्रपात टूट गया। वे चाहकर भी थाइलैंड नहीं जा पा रहे, क्योंकि उनके घर में किसी के भी पास पासपोर्ट नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2019 6:45 AM IST

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर में सीताराम कॉलोनी की रहने वाली प्रज्ञा पालीवाल की थाइलैंड में एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। प्रज्ञा बैंगलुरु में एक कंपनी में जॉब करती थी। वो ट्रेनिंग के सिलसिले में थाइलैंड गई थी। परिजन आखिरी वक्त में भी अपनी बेटी के पास नहीं जा पा रहे हैं। दरअसल, प्रज्ञा के अलावा घर में किसी के पास भी पासपोर्ट नहीं है। किसी की मदद से उसके परिजनों ने मोदी, अमित शाह, मुख्यमंत्री कमलनाथ और विदेश मंत्री को ट्वीट कराके मदद मांगी। ट्वीट पर सर 'प्लीज हेल्प' पढ़कर विदेश मंत्री डॉ. एसजे जयशंकर भावुक हो उठे। उन्होंने फौरन रिप्लाई करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। प्रज्ञा की मौत फुकेट शहर में हुई है। विदेश मंत्री ने प्रज्ञा के परिजनों को फौरन दिल्ली बुलाया है, ताकि पासपोर्ट तैयार कराके उन्हें बैंकॉक भेजा जा सके।

Share this article
click me!