15 साल से पत्नी ने नहीं मनाने दी सुहागरात, यह बोलकर किया किनारा कि,' तुम जैसा समझ रहे हाे, मैं वैसी नहीं हूं'

Published : Mar 02, 2020, 01:31 PM IST
15 साल से पत्नी ने नहीं मनाने दी सुहागरात, यह बोलकर किया किनारा कि,' तुम जैसा समझ रहे हाे, मैं वैसी नहीं हूं'

सार

यह आदमी अपनी पत्नी से परेशान है। मामला मध्य प्रदेश के दमोह से जुड़ा है। यहां SP से शिकायत करने पहुंचे इस शख्स ने अपनी पत्नी के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है।  

दमोह, मध्य प्रदेश. यह शख्स अपनी पत्नी से बहुत परेशान है। इसकी शादी को 15 साल हो चुके हैं, लेकिन पत्नी ने उसे सुहागरात तक नहीं मनाने दी। पत्नी का तर्क है कि उसके अंदर महिलाओं जैसी फीलिंग नहीं है। यह इस आदमी का आरोप है। यह शख्स अपनी समस्या लेकर दमोह SP के पास पहुंचा था। SP ने जब उसका शिकायती आवेदन पढ़ा, तो वे भी हैरान रह गए। आवेदन में शख्स ने लिखा गया है कि उसकी पत्नी 15 साल से प्रताड़ित करती आ रही हैं। दोनों के बीच अब तक फिजिकल रिलेशन नहीं बन पाए हैं। यही नहीं, पत्नी धमकाती है कि अगर यह बात बाहर किसी को बताई, तो वो जान ले ली।


पत्नी ने खोला एक राज़
गुलजार के मुताबिक, उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। उन्होंने साधारण तरीके से शादी की थी। दहेज का कोई लेनदेन नहीं हुआ। वे अपनी शादी से बहुत खुश थे। लेकिन सुहागरात के दिन ही पत्नी जो खुलासा किया, उसे सुनकर उनके होश उड़ गए। पत्नी ने कहा कि उसमें महिलाओं जैसे लक्षण नहीं है। यानी वो नपुसंक है। इसके बाद पत्नी ने धमकाया कि यह बात किसी को बताई, तो वो उनकी जान ले लेगी। पत्नी दहेज प्रताड़ना में भी फंसाने की धमकी देती है।

कई बार पीटा भी...
गुलजार का आरोप है कि उनकी पत्नी उन्हें पीटती है। पत्नी उन पर इतनी हावी है कि वो अपनी समस्या किसी और को बता तक नहीं पाए। एक बार उसने पीटते हुए गला घोंटने की कोशिश भी की थी। गुलजार ने कहा है कि दोनो का मेडिकल करवाया जाए, ताकि इसके आधार पर उनके बीच तलाक हो सके।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: पिता ने 5 लाख की सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या, चौंकाने वाला है मर्डर का राज
'क्या इन लाड़ली बहनों को नहीं मिलेगा पैसा', जानिए क्यों MP के मंत्री ने दी धमकी!