अनोखा मामला : चोरी के बाद जागा जमीर, चिट्ठी लिखकर लौटाया सामान, माफी मांगते हुए चोर ने सुनाई आपबीती

मध्य प्रदेश के बालाघाट में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। चोरी के बाद चोर का जमीर ऐसा जागा कि उसने न सिर्फ सारा कीमती सामान लौटा दिया, बल्कि चिट्टी लिखकर माफी भी मांगी है। फिलहाल पुलिस चोर की तलाश कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2022 1:11 PM IST / Updated: Oct 30 2022, 06:43 PM IST

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में चोरी के एक अनोखा मामला देखने को मिला है। चोरी करने के बाद चोर अक्सर पुलिस के डर से बचने की कोशिश करता है, लेकिन बालाघाट के लामटा में चोरी के बाद चोर का जमीर इस कदर जागा कि उसने सारा सामान लौटा दिया। इतना ही नहीं, चोर ने बकायदा चिट्ठी लिखकर माफी भी मांगी है। चोर ने बताया कि कैसे चोरी के बाद उसे बहुत बड़ा नुकसान हुआ, जिसकी वजह से उसका जमीर जाग गया और उसने चोरी का सारा सामान लौटाने का फैसला कर लिया।

मंदिर से चोरी हुए थे 9 चांदी के छत्र : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बालाघाट जिले के थाना लामटा के बाजार चौक में शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर है। यहां किसी अज्ञात चोर ने रात को सेंध लगाई और मंदिर से चांदी के 9 छत्र और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने चोरी की जांच-पड़ताल शुरू की। हालांकि, पुलिस अभी अपनी जांच कर ही रही थी कि चोरी का सामान मंदिर के पास से ही बरामद हो गया। दरअसल, चोरी गई सारी चीजें मेंदिर के पास स्थित पंचायत भवन के नजदीक एक गड्ढे में रखी मिलीं। 

चोर ने सुनाई आपबीती : 
यहां चोरी गए सामान के साथ एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें चोर ने अपनी आपबीती लिखी है। चोर ने चिट्ठी में लिखा है कि इस चोरी के बाद उसे बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ा, जिसके बाद उसका मन पसीज गया और उसने सारा सामान लौटाने का फैसला कर लिया। चोर ने माफी मांगते हुए कहा है कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई।

मंदिर के पास ही छोड़ गया सारा सामान : 
बता दें कि जैन मंदिर के पास ही रहने वाले एक परिवार के लोग जब पानी भरने के लिए नल के पास पहुंचे तो गड्ढे में उन्हें एक थैला रखा मिला। जब थैले को खोलकर देखा गया तो उसमें चांदी के छत्र और दूसरा सामान दिखा। इसके बाद परिवार ने ये बात जैन समाज के लोगों के साथ ही पुलिस को बताई। बाद में जैन समाज के लोगों ने धूमधाम के साथ भगवान के मंदिर में सारी चीजें एक बार फिर से स्थापित कीं। हालांकि, पुलिस अब भी चोर की तलाश कर रही है। 

ये भी देखें : 

ये कैसी क्रूरता: बच्चे को पहले जानवरों की तरह पीटा-फिर कुएं में लटकाया, वो रोता-चीखता रहा...नहीं पसीजा दिल

Share this article
click me!