अमेरिका के शख्स ने इंदौर में लगवाई वैक्सीन, कहा-दूसरा डोज भी भारत में आकर लगवाऊंगा..वजह भी बताई

बता दें कि डेनी हार्बर जब इंदौर के सुखलिया क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटर पर लाइन में लगे तो उन्हें देखकर कई लोग हैरान थे। तो कुछ कहने लगे कि आपको भारत का टीका नहीं लगेगा। लेकिन इसके बाद भी उनका उत्साह कम नहीं हुआ।

इंदौर (मध्य प्रदेश). पूरे देशभर में 1 मई से टीकाकरण का तीसरा चरण यानि 18 से 44 साल की उम्र के लोगों वैक्सीनेशन चल रहा है। इसी बीच इंदौर में मंगलवार को एक अमेरिकी नागरिक ने वैक्सीन लगवाई। पहला डोज लेने के बाद विदेशी शख्स ने कहा कि उसे भारत की वैक्सीन पर पूरा यकीन है। वह दूसरा डोज लगवाने के लिए जून में फिर से यहीं आऊंगा।

ऐसे विदेशी शख्स ने इंदौर में लगवाई वैक्सीन
दरअसल, इस अमेरिकी नागरिक का नाम डेनी हार्बर है, जिन्होंने वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसके लिए उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए अपना पासपोर्ट नंबर रिफरेंस के रूप में डाला था। बता दें कि भारत में लगने वाली वैक्सीन को लेकर ऐसा कोई निर्देश नहीं है कि इसे कोई विदेशी नागरिक लगवा सकता है या नहीं।

Latest Videos

अमेरिकी नागरिक को देख चौंक गए लोग
बता दें कि डेनी हार्बर जब इंदौर के सुखलिया क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटर पर लाइन में लगे तो उन्हें देखकर कई लोग हैरान थे। तो कुछ कहने लगे कि आपको भारत का टीका नहीं लगेगा। लेकिन इसके बाद भी उनका उत्साह कम नहीं हुआ। हार्बर ने बताया कि वह यहां अपने एक परिचित के यहां आए हुए हैं। कुछ दिन यहीं पर रुकेंगे।

भारत की वैक्सीनेशन सबसे सुरक्षित 
डेनी हार्बर के साथ सुखलिया क्षेत्र के पूर्व पार्षद राजेंद्र राठौड़ आए हुए थे। उन्होंने डेनी से की तो बताया कि उन्हें भारत की वैक्सीन पर पूरा भरोसा है। भारत के लोग मुसीबत के वक्त हमेशा साथ खड़े रहते हैं। जब मुझे पता चल कि यहां की वैक्सीनेशन सुरक्षित और सक्सेस हैं तो मैंने भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया। जिसके बाद मुझे यह सेंटर मिला।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ