तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 13 की मौत हो गई।
सीहोर (मध्य प्रदेश). तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश ( helicopter crash) हो गया। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इसमें देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, यानी जनरल बिपिन रावत ((CDS General Bipin Rawat) उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 13 की मौत हो गई। इस हादसे में मध्य प्रदेश के वीर सपूत नायक जवान जितेंद्र कुमार ने अपनी जान गंवा दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है।
जवान के घर दुख बांटने वालों का लगा तांता
दरअसल, हादसे में जान गंवाने वाले शहदी जवान जितेंद्र कुमार सीहोर जिले के धामंदा गांव में रहने वाले थे। हादसे की खबर लगते ही उनके घर-परिवार और गांव के लोग इस दुख को बांटने के लिए उनके माता-पिता के पास पहुंच रहे हैं। सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं। हर कोई अपने आंसू बहाते हुए पीड़ित परिवार को हिम्मत बांधने जा रहा है। वहीं भीड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है।
एमपी की माटी के सपूत ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गवां दिए
सीएम शिवराज सिंह ने दुख जताते हुए लिखा-मध्यप्रदेश की माटी के सपूत जितेंद्र कुमार जी को सादर श्रद्धांजलि। जिस हृदय विदारक हेलीकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत जी को हमसे छीन लिया, उसी में सीहोर के पुत्र ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गवां दिए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दें।
यह 14 लोग हेलिकॉप्टर में सवार थे
हादसे के शिकार हुए Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत उनकी पत्नी के अलावा 12 लोग और थे। चॉपर में ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांंस नायक बी. साई तेजा, जूनियर वारंट ऑफिसर दास, जूनियर वारंट ऑफिसर ए प्रदीप और हवलदार सतपाल सवार थे।
हादसे में इकलौते जिंदा बचे कमांडर वरुण
वहीं इस भयानक एक्सीडेंट में सिर्फ इकलौते ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ( group captain varun singh) जिंदा बचे हैं। जिनका वेलिंगटन में सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि वह करीब 80 फीसदी तक जल चुके हैं। बता दें कि बुधवार को Mi सीरीज का जो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसने सुलुर (Sulur) आर्मी बेस से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में यह हेलीकॉप्टर क्रैश aहो गया।