अयोध्या मामले में 5 पुलिसवाले ड्यूटी के दौरान कर गए एक गलती, SP ने पांचों को किया सस्पेंड

 यह मामला जबलपुर शहर में सामने आया है। जहां पांच पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर  वाट्सऐप पर चैटिंग और वीडियो देखते हुए अफसरों ने रंगेहाथ पकड़ा है। एसपी ने संवेदनशील इलाकों में औचक निरीक्षक के दौरान इन पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर व्यस्त देखा था।

जबलपुर (मघ्य प्रदेश). अयोध्या मामले के फैसले के लेकर देश के कई संवेदनशील शहरों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी। पुलिसवालो ने पूरी जिम्मेदारी से 24 घंटों ड्यूटी देकर देश की सुरक्षा को बनाए रखा। लेकिन मध्य प्रदेश में 5 पुलिसकर्मियों इस जिम्मेदारी से उतरकर अपना टाइम पास करते रहे।

अफसरों रंगेहाथ पुलिसकर्मियों के पकड़ा
दरसअसल, यह मामला जबलपुर शहर में सामने आया है। जहां पांच पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर  वाट्सऐप पर चैटिंग और वीडियो देखते हुए अफसरों ने रंगेहाथ पकड़ा है। एसपी ने संवेदनशील इलाकों में औचक निरीक्षक के दौरान इन पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर व्यस्त देखा था।

Latest Videos

एसपी ने पांचों को किया निलंबित
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सिंह ने रविवार को बताया कि सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान वाट्सऐप पर चैटिंग करने के आरोप में निलंबित किया गया है। इन पुलिसकर्मियों को शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के लिये तैनात किया गया था।

पूरे शहर में  2,500 पुलिसवाले दे रहे हैं चौकसी
अयोध्या मामले में शनिवार को उच्चतम न्यायालय के निर्णय के मद्देनजर शहर में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिये गये हैं। सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में 2,500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं तथा लगभग 25 अस्थायी पुलिस चौकियां बनाई गयी हैं। इसके अलावा पुलिस पूरे शहर में चौकसी गश्त कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय