मुश्किलों में बिसाहूलाल: CM शिवराज ने तलब किया, फटकार लगाई और बोले- ये हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह साहू (Bisahulal singh Sahu) बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। उन्होंने दो दिन पहले अनूपपुर के एक कार्यक्रम में सवर्ण समाज की महिलाओं को लेकर विवादित बयान (Controversial Statement) आग की तरह फैलता गया है। भोपाल से अनूपपुर तक विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। करणी समाज के नेता सड़कों पर हैं तो कांग्रेस भी कोई मौका नहीं गंवाना चाहती है, इसलिए सरकार से मंत्री का इस्तीफा मांगा जा रहा है।

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह साहू (Bisahulal singh Sahu) बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। उन्होंने दो दिन पहले अनूपपुर के एक कार्यक्रम में सवर्ण समाज की महिलाओं को लेकर विवादित बयान (Controversial Statement) आग की तरह फैलता गया है। भोपाल से अनूपपुर तक विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। करणी समाज के नेता सड़कों पर हैं तो कांग्रेस भी कोई मौका नहीं गंवाना चाहती है, इसलिए सरकार से मंत्री का इस्तीफा मांगा जा रहा है। इस बीच, रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chouhan) ने मंत्री साहू को अपने बंगले पर तलब किया और बयान को लेकर जानकारी ली। इस दौरान सीएम ने मंत्री को कड़ी फटकार लगाई।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज सुबह कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह को सीएम आवास में तलब किया था। मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में मंत्री को चेतावनी दी और भविष्य में संभलकर बयानबाजी करने को कहा। सीएम ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और अन्य मंत्रियों को भी कड़ी चेतावनी दी। शिवराज ने कहा कि सभी को अनुशासन का पालन करना चाहिए, जो भी गलत बयानबाजी करेगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी मौजूद रहे। शिवराज का कहना था कि मां, बहन और बेटी का सम्मान भाजपा और भाजपा सरकार और मेरे लिए सर्वोपरि है। मां, बहन और बेटी हमारे लिए देवी तुल्य हैं और उनके कल्याण के लिए हम अनेक योजनाएं चला रहे हैं। 

Latest Videos

बिसाहू लाल ने वक्तव्य के लिए माफी मांगी: शिवराज
सीएम ने कहा- ‘अभी मैंने सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह को बुलाया था। अपने वक्तव्य के लिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। भावना कुछ भी हो, संदेश गलत नहीं जाना चाहिए। एक-एक शब्द तोल-तोल कर बोलना चाहिए। मैंने चेतावनी दी है कि ऐसे ऐसे वक्तव्य किसी भी हालत में नहीं आने चाहिए। जिससे तनिक भी गलत संदेश जाए। कोई भी हो, मंत्री- कार्यकर्ता, यदि इस तरह की भावनाओं का प्रकटीकरण करेंगे, जिससे गलत संदेश जाए, तो हम क्षमा नहीं करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और मंत्रियों को भी मर्यादा का पालन करना पड़ेगा।’

मंत्री साहू बोले- मैं माफी मांगता हूं
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- ऐसे बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यदि इस वक्तव्य के कारण किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं अध्यक्ष होने के नाते क्षमा-प्रार्थना करता हूं। इधर, शिवराज और शर्मा से मुलाकात के बाद मंत्री साहू ने भी माफी मांगने का बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मैंने जीवनभर माता-बहनों का सम्मान किया है। यदि मेरे एक वक्तव्य के कारण उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।

करणी सेना ने बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था
मंत्री साहू के बयान के बाद करणी सेना ने शनिवार को BJP ऑफिस में हंगामा और प्रदर्शन किया था। यहां कार को रोका गया था और काले झंडे दिखाए गए थे। इसके बाद करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंत्री के बंगले पर भी पहुंचे थे। रविवार को भी बंगले पर कड़ी सुरक्षा रही।

साहू के इस बयान से मचा बवाल...
मंत्री साहू ने अनूपपुर की एक सभा में कहा था- जितने बड़े-बड़े लोग हैं, वो अपने घर की औरतों को कोठरी में बंद करके रखते हैं। बाहर निकलने ही नहीं देते। जितने धान काटने वाले, आंगन लीपने वाले, गोबर फेंकने का काम हमारे गांव की महिलाएं करती हैं। जब महिलाओं और पुरुषों का बराबर अधिकार है तो दोनों को बराबरी से काम भी करना चाहिए। सब अपने अधिकारों को पहचानो और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करो। बड़े लोगों की महिलाएं बाहर न निकलें तो पकड़-पकड़कर उन्हें बाहर निकालो, तभी तो महिलाएं आगे बढ़ेंगी और समानता आएगी।

करणी सेना ने CM Shivraj के मंत्री बिसाहूलाल को BJP दफ्तर में घेरा, निकलने तक नहीं दिया..जमकर किया हंगामा

CM Shivraj के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा-ठाकुरों की महिलाओं को पकड़ कर बाहर निकालें..वो कोठड़ी में बंद रखते हैं

शिवराज सरकार के मंत्री का रिवॉल्वर लहराते वीडियो वायरल, कहा-ज्यादा बोले तो गोली मार दूंगा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह