भोपाल में 9th स्टूडेंट ने किया सुसाइड, पापा को चाय बनाकर पिलाई-खुद ने खाई आइस्क्रीम, फिर लगा ली फांसी

राजधानी भोपाल में सेना से रिटायर्ड कर्मचारी की एक 9th क्लास में पढ़ने वाली बेटी ने अपने कमरे में फांसी लगकर सुसाइड कर लिया। बच्ची ने मरने से पहले पिता को मुस्कुराते हुए चाय बनाकर दी थी। इतना ही नहीं खुद ने आइस्क्रीम खाई और पूरे परिवार के साथ सेल्फी भी ली। कुछ देर बाद ही मासूम फंदे पर लटकी मिली।

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां 9th क्लास की स्टूडेंट ने अपने कमरे में फांसी लगकर सुसाइड कर लिया। हैरानी की बात यह है कि सुसाइड करने से चंद मिनट पहले पापा को चाय बनाकर पिलाई थी। साथ खुद ने आइस्क्रीम खाई, परिवार के साथ मुस्कुराते हुए कई फोटोज भी खींचे। लेकिन कुछ ही देर बाद वह फंदे पर झूल गई। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर बेटी ने किस वजह से यह खतरनाक कदम उठाया।

पहले मुस्कुराकर पापा को चाय पिलाई...फिर फंदे पर झूल गई
दरअसल, यह दुखद घटना रविवार रात की बताई जा रही है, जहां पिपलानी में रहने वाले अवधेश प्रजापति सेना से रिटायर्ड हैं। वह संडे के दिन अपने पूरे परिवार के साथ एक मैजिक शो को देखने के लिए गए हुए थे। सभी ने इस शो को एन्जॉय किया था, लेकिन उनकी मृतक बेटी अंशु को यह पसंद नहीं आया था। उसने यह बात परिवार  को बताई थी कि इससे अच्छा होता कि हम घर पर कोई फिल्म देख लेते। हालांकि वह खुश थी, रास्ते भर बहन और भाई के साथ खूब सेल्फी लिए। घर आकर शाम को पापा के लिए चाय बनाई, फिर मुस्कुराते हुए उसने सभी के साथ आइस्क्रीम खाई। कुछ देर बाद वह अपने कमरे में चली गई। काफी समय बाद जब वो बाहर नहीं आई तो परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो वह पंखे से लटकी हुई थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया।

Latest Videos

सीलिंग फैन से दुपट्‌टे का फंदा बांधा और गले में लटकाकर स्टूल में मार दी लात
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं परिवार को भी यह समझ नहीं आ रहा कि अंशु ने किस वजह से सुसाइड कर लिया। पिता अवधेश ने पुलिस को बताया कि ऐसी कोई बात नहीं थी जिससे वो परेशान थी। कल छुट्टी के दिन वह हमारे साथ घूमने गई थी, तब भी उसे देखकर ऐसा नहीं लगा  कि वो किसी टेंशन में है। समझ नहीं आ रहा है कि यह क्या हो गया। वहीं मामले की जांच कर रहे एसआई  विजय सिंह ने बताया कि बच्ची ने पलंग पर स्टूल रखकर सीलिंग फैन से दुपट्‌टे का फंदा बांधा। फिर उसे गले में डालकर स्टूल को लात मार दी। इससे वह फांसी पर झूल गई। प्रारंभिक जांच में सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल हम जांच पड़ताल कर रहे हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश