मध्य प्रदेश में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैंसले लिए इनमें से सबसे महत्वपूर्ण निर्णय महिलाओं से जुड़े हुए है। कैबिनेट की इस बैठक में पीएम मातृ वंदना में योजना में बदलाव करते हुए दूसरी संतान की प्राप्ति पर 6 हजार रुपए दिए जाने का निर्णय लिया गया।
भोपाल (bhopal). मध्य प्रदेश सरकार ने इस बार की हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है। इसके तहत सबसे महत्वपूर्ण फैसला पीएम मातृ वंदना योजना में किए गए सुधार को लेकर किया गया है। इसके तहत अब यदि किसी के यहां दूसरी बेटी का जन्म होता है तो उस परिवार की महिला को 6 हजार रुपए दिए जाएगे। इसकी जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra)ने दी है।
जारी की मातृ वंदना योजना 2.0, मिलेगी इतनी राशि
स्टेट होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मातृ वंदना योजना के तहत एक प्रावधान है जिसमें पहली डिलेवरी और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सरकार 5 हजार रुपए की अनुमति देता था। अब कैबिनेट की बैठक में इसका विस्तार करते हुए अब दूसरी संतान के रूप में भी बेटी होने पर सरकार द्वारा परिवार को 6 हजार रुपए देने का प्रावधान किया गया है। इसका निर्णय बैठक में लेने के बाद इसे प्रदेश के सभी जिलों में सुचारू रूप से जारी करने के आदेश दे दिए गए है।
महिलाओं से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण फैसले जो इस बैठक में लिए गए
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के साथ ही कैबिनेट बैठक में पंचायत चुनाव के साथ ही साथ सीएम राइज स्कूलों से जुड़े फैसले लिए गए। ग्राम पंचायत के लिए निर्णय लिया गया कि यदि वहां का सरपंच चुनाव में निर्विरोध चुना जाता है तो उन्हें 5 लाख रुपए मिलेगे। इसी तरह यदि सरपंच में महिला निर्विरोध चुनाव जीतती है तो उन्हे 13 लाख रुपए मिलेगे। इसके अलावा यदि पुराना चुनाव और वर्तमान चुनाव बिना किसी रुकावट के होते है तो महिला को 15 लाख रुपए का तथा पुरुषों को 7 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
इसके साथ ही प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घोषणा की है कि इन ईनाम की राशि को वित्त वर्ष 2022-23 में 55 करोड़ 60 लाख रुपए करने का प्रोविजन किया गया है। ताकि लोग प्रोत्साहित होकर सही काम को और बढ़ावा दे।