कौन कहता था इतना काम मत करो शिवराज, सीएम का ये ट्वीट आपको भी कर देगा भावुक

सुषमा स्वराज की गिनती देश के उन नेताओं में होती थी जिनके मुरीद विपक्षी नेता भी थे। बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का निधन 6 अगस्त 2019 को हुआ था। वो दो बार विदिशा संसदीय सीट से सांसद रहीं। 

Pawan Tiwari | Published : Aug 6, 2022 7:25 AM IST

भोपाल. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी की सीनयर लीडर सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि (Sushma Swaraj Death Anniversary) के मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)  ने एक भावुक ट्वीट किया है। उन्होंने सुषमा स्वराज को लेकर कई ट्वीट किए हैं। बता दें कि बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का निधन 6 अगस्त 2019 को हुआ था। 

क्या कहा सीएम शिवराज सिंह ने
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा- आज आदरणीय दीदी सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि है, उनकी बहुत याद आ रही है। बरबस उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा बार-बार सामने आ जा रहा है। कई बार ऐसा आभास हो रहा है कि वह मुझे स्नेह से समझा रही हैं कि इतना काम मत करो, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखो। जैसा कि वह मुझे अक्सर कहा करती थीं। उन्होंने आगे कहा- जब भी आदरणीय सुषमा दीदी बोलती थीं कि तो ऐसा लगता था कि माता सरस्वती उनकी जिह्वा पर विराजमान हैं। दीदी के पास स्नेह के साथ-साथ अपार अनुभव था, जिसे वह सस्नेह खुले मन से बांटती थीं। उन्होंने मुझे भी सदैव धैर्य से सिखाया और मार्गदर्शन किया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा- पुण्यतिथि पर दीदी के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

Latest Videos

विदिशा के सांसद थीं सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज का मध्य प्रदेश से गहरा नाता रहा है। वह दो बार एमपी से लोकसभा सासंद रहीं तो एक बार राज्यसभा के लिए चुनी गई थीं। सुषमा स्वराजने 2009 में विदिशा लोकसभा सीट से सांसद रहीं। वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने यहां से जीत दर्ज की थी। उनके संसदीय सीट की जनता उन्हें सुषमा दीदी कहकर बुलाती थी। 

केन्द्र में मंत्री रहीं
सुषमा स्वराज की गिनती देश के उन नेताओं में होती थी जिनके मुरीद विपक्षी नेता भी थे। सुषमा स्वराज के धारधार भाषणों का विपक्षियों के पास कोई तोड़ नहीं होता था। सुषमा 2014 में मोदी कैबिनेट में विदेश मंत्री थीं। सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री भी थीं।

 

इसे भी पढ़ें- बंद होने होने वाला था स्कूल, मैडम के एक आइडिया ने बदल दी तस्वीर, बैतूल की इस टीचर को सैल्यूट कर रहे लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।