भोपाल में पानी पुरी वाले ने बेटी के बर्थडे पर दी ऐसी पार्टी, देखते रह गए विधायक...CM शिवराज भी बोले-वाह!

Published : Aug 19, 2022, 05:46 PM ISTUpdated : Aug 19, 2022, 06:01 PM IST
 भोपाल में पानी पुरी वाले ने बेटी के बर्थडे पर दी ऐसी पार्टी, देखते रह गए विधायक...CM शिवराज भी बोले-वाह!

सार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पानी पुरी का ठेले लगाने वाले शख्स ने अपनी बेटी का ऐसा जन्मदिन मनाया कि हर कोई देखता रह गया। उसने एक लाख एक हजार पानी पूरी मु्फ्त में खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।  

भोपाल. वैसे तो हर पिता चाहता कि वह अपने बच्चों के जन्मदिन पर स्पेशल पार्टी दे। लेकिन राजधानी भोपाल में एक पानीपुरी का ठेला लगाने वाले पिता ने अपनी लाडली बेटिया के बर्थडे पर ऐसी पार्टी दी है कि वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। इतना ही नहीं इलाके के विधायक रामेश्वर शर्मा भी पहुंचे हुए थे। उसने शहर के लोगों को फ्री में एक लाख गोलगप्पे खिलाकर यह अपनी खुशी का इजहार किया।

फ्री में गोलगप्पे खिलाने के लिए लगवाया था टेंट...एक नहीं पूरे थे 21 स्टॉल
दरअसल, यह अनोखा मामला भोपाल के कोलार इलाके का है। जहां अंचल गुप्ता नाम का शख्स सड़क पर पानी पुरी भंडार के नाम से ठेला लगाता है। बुधवार को उसकी बेटी अनोखी का पहला जन्मदिन था। बस इसी खुशी में अंचल ने दिनभर लोगों के लिए मुफ्त में गोलगप्पे खिलाए। इसके लिए उसने 50 मीटर टेंट लगाया और पानी पुरी के 21 स्टॉल लगाए। वहीं लोगों को पानी पुरी खिलाने के लिए 25 लड़कों को एक दिन के लिए काम पर रखा, जिन्होंने हजारों लोगों को गोलगप्पे खिलाए।

पानी पुरी के स्टॉल पर लिख रखी थी दिल छू जाने वाली बात
बता दें कि अंचल गुप्ता ने बेटी की पहली वर्षगांठ पर लोगों को संदेश दिया कि बेटी है तो कल है। उसने अपने सभी स्टॉल पर बेटियों के सम्मान में बैनर लगा रखे थे। जिन पर बेटी वरदान है, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लिख रखा था। वहीं उसने मीडिया से बात करते हुए कहा-मेरे घर बेटी ने जन्म लेकर मुझे धन्य कर दिया। मैं शुरू से ही चाहता था कि मेरे परिवार में बेटी का जन्म हो, और हुआ भी ऐसा ही दो साल पहले 17 अगस्त को पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। 

विधायक भी पानी पुरी खाने पहुंचे...सीएम शिवराज ने दी बधाई
अंचल गुप्ता ने बताया कि मैं पानी पुरी का ठेला लगाता हूं, जिससे हर महीने में 15 से 20 हजार रुपए कमा लेता हूं। वहीं जब मीडिया ने पूछा कि मुफ्त में पानी पुरी खिलाने पर कितना खर्चा आया तो उसने कहा-आज मेरी बेटी का जन्मदिन है, तो मैं इसका हिसाब नहीं रखूंगा। बस समाज को यही संदेश देना चाहता हूं कि बेटी ही भविष्य है और बेटी ही आने वाला कल है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर अंचल गुप्ता की बेटी अनोखी को शुभकामनाएं दी। कहा- सदा सुखी और आनंदित रहो।वहीं विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी बधाई दी।

यह भी पढ़ें-जन्माष्टमी पर मुंबई पुलिस ने मच गया शोर.. गाने पर बजाया अद्भुत बैंड, आपने सुना क्या

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM Mohan Yadav in Mandsaur: मल्हारगढ़ में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं, किसानों के लिए राहत-युवाओं के लिए नौकरियां
Nagod Assault Case: नेता जी ने लड़की को दौड़ा-दौड़कर जानवर की तरह पीटा-Watch Video