भोपाल में पानी पुरी वाले ने बेटी के बर्थडे पर दी ऐसी पार्टी, देखते रह गए विधायक...CM शिवराज भी बोले-वाह!

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पानी पुरी का ठेले लगाने वाले शख्स ने अपनी बेटी का ऐसा जन्मदिन मनाया कि हर कोई देखता रह गया। उसने एक लाख एक हजार पानी पूरी मु्फ्त में खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 19, 2022 12:16 PM IST / Updated: Aug 19 2022, 06:01 PM IST

भोपाल. वैसे तो हर पिता चाहता कि वह अपने बच्चों के जन्मदिन पर स्पेशल पार्टी दे। लेकिन राजधानी भोपाल में एक पानीपुरी का ठेला लगाने वाले पिता ने अपनी लाडली बेटिया के बर्थडे पर ऐसी पार्टी दी है कि वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। इतना ही नहीं इलाके के विधायक रामेश्वर शर्मा भी पहुंचे हुए थे। उसने शहर के लोगों को फ्री में एक लाख गोलगप्पे खिलाकर यह अपनी खुशी का इजहार किया।

फ्री में गोलगप्पे खिलाने के लिए लगवाया था टेंट...एक नहीं पूरे थे 21 स्टॉल
दरअसल, यह अनोखा मामला भोपाल के कोलार इलाके का है। जहां अंचल गुप्ता नाम का शख्स सड़क पर पानी पुरी भंडार के नाम से ठेला लगाता है। बुधवार को उसकी बेटी अनोखी का पहला जन्मदिन था। बस इसी खुशी में अंचल ने दिनभर लोगों के लिए मुफ्त में गोलगप्पे खिलाए। इसके लिए उसने 50 मीटर टेंट लगाया और पानी पुरी के 21 स्टॉल लगाए। वहीं लोगों को पानी पुरी खिलाने के लिए 25 लड़कों को एक दिन के लिए काम पर रखा, जिन्होंने हजारों लोगों को गोलगप्पे खिलाए।

Latest Videos

पानी पुरी के स्टॉल पर लिख रखी थी दिल छू जाने वाली बात
बता दें कि अंचल गुप्ता ने बेटी की पहली वर्षगांठ पर लोगों को संदेश दिया कि बेटी है तो कल है। उसने अपने सभी स्टॉल पर बेटियों के सम्मान में बैनर लगा रखे थे। जिन पर बेटी वरदान है, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लिख रखा था। वहीं उसने मीडिया से बात करते हुए कहा-मेरे घर बेटी ने जन्म लेकर मुझे धन्य कर दिया। मैं शुरू से ही चाहता था कि मेरे परिवार में बेटी का जन्म हो, और हुआ भी ऐसा ही दो साल पहले 17 अगस्त को पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। 

विधायक भी पानी पुरी खाने पहुंचे...सीएम शिवराज ने दी बधाई
अंचल गुप्ता ने बताया कि मैं पानी पुरी का ठेला लगाता हूं, जिससे हर महीने में 15 से 20 हजार रुपए कमा लेता हूं। वहीं जब मीडिया ने पूछा कि मुफ्त में पानी पुरी खिलाने पर कितना खर्चा आया तो उसने कहा-आज मेरी बेटी का जन्मदिन है, तो मैं इसका हिसाब नहीं रखूंगा। बस समाज को यही संदेश देना चाहता हूं कि बेटी ही भविष्य है और बेटी ही आने वाला कल है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर अंचल गुप्ता की बेटी अनोखी को शुभकामनाएं दी। कहा- सदा सुखी और आनंदित रहो।वहीं विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी बधाई दी।

यह भी पढ़ें-जन्माष्टमी पर मुंबई पुलिस ने मच गया शोर.. गाने पर बजाया अद्भुत बैंड, आपने सुना क्या

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह