बंगाल की खाड़ी में आए मैंडूस ने बदला मध्य प्रदेश मे मानसून, ठंड में बरसे बादल, तबीयत पर पड़ेगा असर

Published : Dec 12, 2022, 04:50 PM IST
बंगाल की खाड़ी में आए मैंडूस ने बदला मध्य प्रदेश मे मानसून, ठंड में बरसे बादल, तबीयत पर पड़ेगा असर

सार

मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से बादलों के छाए रहने के कारण मौसम के तापमान में बढ़त दर्ज की गई है। इसका कारण बंगाल खाड़ी में चक्रवाती तूफान मैंडूस के चलते हुआ। प्रदेश के कई जिलों में 24 घंटों में बारिश दर्ज की गई।

भोपाल (bhopal). मध्य प्रदेश में  पिछले दो दिनों से मौसम में हल्की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इसका कारण है प्रदेश में छाए हुए बादल थे। यह बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान मैंडूस के कारण हो रहा है। यह प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में नमी फैला रहा था। इसी मैंडूस के चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार के दिन बादल छाए रहे और बूंदाबांदी हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है। 

भोपाल और छिंदवाड़ा में बरसे बादल, बढ़ेगी ठंड
प्रदेश में मैंडूस के चलते  दिनभर बादल छाए रहे जिसके चलते मौसम में बढ़ोत्तरी होने के साथ पिछले 24 घंटों में भोपाल के अलावा छिंदवाड़ा जिले में हल्की बारिश दर्ज की गई। यह बारिश भोपाल में 2.8 मिमी तो छिंदवाड़ा में 6 मिमी थी। बादलों के चलते प्रदेश में दिन रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार तापमान जो कि 10 से 11 डिग्री के आसपास आ गया था वह बादलों के चलते 15 से ज्यादा डिग्री  सेल्सियस हो गया। अधिकारियों ने कहा कि बादलों ने भले ही हवा में ठंडक को कम कर दिया हो लेकिन दो दिनों बाद ठंड ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।

स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर 
ठंड के बीच अचानक से इस तरह मौसम का बदलना स्वास्थ्य पर गहरा असर कर सकता है। इस तरह मौसम बदलने से सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। मौसम में अचानक इस तरह के उतार चढ़ाव के चलते डेली रूटीन में काफी परेशानियां आ जाती है। लोगों को सलाह दी जाती है कि अलर्ट रहे व सेहत का विशेष ध्यान रखे। 

मौसम विभाग के अनुसार आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को भी बादल छाए  रहने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। प्रदेश में सबसे कम तापमान नौगांव 9.5 डिग्री और सबसे अधिक तापमान 32. 2 डिग्री खरगोन जिले में रिकॉर्ड किया। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील