बंगाल की खाड़ी में आए मैंडूस ने बदला मध्य प्रदेश मे मानसून, ठंड में बरसे बादल, तबीयत पर पड़ेगा असर

मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से बादलों के छाए रहने के कारण मौसम के तापमान में बढ़त दर्ज की गई है। इसका कारण बंगाल खाड़ी में चक्रवाती तूफान मैंडूस के चलते हुआ। प्रदेश के कई जिलों में 24 घंटों में बारिश दर्ज की गई।

भोपाल (bhopal). मध्य प्रदेश में  पिछले दो दिनों से मौसम में हल्की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इसका कारण है प्रदेश में छाए हुए बादल थे। यह बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान मैंडूस के कारण हो रहा है। यह प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में नमी फैला रहा था। इसी मैंडूस के चलते प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार के दिन बादल छाए रहे और बूंदाबांदी हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है। 

भोपाल और छिंदवाड़ा में बरसे बादल, बढ़ेगी ठंड
प्रदेश में मैंडूस के चलते  दिनभर बादल छाए रहे जिसके चलते मौसम में बढ़ोत्तरी होने के साथ पिछले 24 घंटों में भोपाल के अलावा छिंदवाड़ा जिले में हल्की बारिश दर्ज की गई। यह बारिश भोपाल में 2.8 मिमी तो छिंदवाड़ा में 6 मिमी थी। बादलों के चलते प्रदेश में दिन रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार तापमान जो कि 10 से 11 डिग्री के आसपास आ गया था वह बादलों के चलते 15 से ज्यादा डिग्री  सेल्सियस हो गया। अधिकारियों ने कहा कि बादलों ने भले ही हवा में ठंडक को कम कर दिया हो लेकिन दो दिनों बाद ठंड ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।

Latest Videos

स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर 
ठंड के बीच अचानक से इस तरह मौसम का बदलना स्वास्थ्य पर गहरा असर कर सकता है। इस तरह मौसम बदलने से सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। मौसम में अचानक इस तरह के उतार चढ़ाव के चलते डेली रूटीन में काफी परेशानियां आ जाती है। लोगों को सलाह दी जाती है कि अलर्ट रहे व सेहत का विशेष ध्यान रखे। 

मौसम विभाग के अनुसार आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को भी बादल छाए  रहने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। प्रदेश में सबसे कम तापमान नौगांव 9.5 डिग्री और सबसे अधिक तापमान 32. 2 डिग्री खरगोन जिले में रिकॉर्ड किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina