मध्य प्रदेश में पांच दिनो तक संघ की बड़ी बैठक, भागवत समेत दिग्गज पदाधिकारी पहुंचे इंदौर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों की अगले पांच दिनों तक चलने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिये संगठन के प्रमुख मोहन भागवत बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2020 10:20 AM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों की अगले पांच दिनों तक चलने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिये संगठन के प्रमुख मोहन भागवत बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। संघ की ओर से इस बैठक का आधिकारिक एजेंडा फिलहाल मीडिया से साझा नहीं किया गया है। 

लेकिन संघ के मजबूत गढ़ माने जाने वाले इस शहर में संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों का जमावड़ा ऐसे वक्त हो रहा है, जब संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और संभावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के समर्थन एवं विरोध में प्रदर्शनों का सिलसिला देश भर में जारी है।

संघ के सूत्रों ने बताया कि इस बैठक के अलग-अलग सत्रों में भागवत समेत संघ के करीब 30 शीर्ष पदाधिकारियों के उपस्थित रहने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि संघ की बैठक के अलावा भागवत कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। उनसे भेंट के लिये भाजपा के कुछ शीर्ष नेता यहां पहुंच सकते हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!