मध्य प्रदेश में पांच दिनो तक संघ की बड़ी बैठक, भागवत समेत दिग्गज पदाधिकारी पहुंचे इंदौर

Published : Jan 02, 2020, 03:50 PM IST
मध्य प्रदेश में पांच दिनो तक संघ की बड़ी बैठक, भागवत समेत दिग्गज पदाधिकारी पहुंचे इंदौर

सार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों की अगले पांच दिनों तक चलने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिये संगठन के प्रमुख मोहन भागवत बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे  

इंदौर (मध्यप्रदेश): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों की अगले पांच दिनों तक चलने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिये संगठन के प्रमुख मोहन भागवत बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। संघ की ओर से इस बैठक का आधिकारिक एजेंडा फिलहाल मीडिया से साझा नहीं किया गया है। 

लेकिन संघ के मजबूत गढ़ माने जाने वाले इस शहर में संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों का जमावड़ा ऐसे वक्त हो रहा है, जब संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और संभावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के समर्थन एवं विरोध में प्रदर्शनों का सिलसिला देश भर में जारी है।

संघ के सूत्रों ने बताया कि इस बैठक के अलग-अलग सत्रों में भागवत समेत संघ के करीब 30 शीर्ष पदाधिकारियों के उपस्थित रहने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि संघ की बैठक के अलावा भागवत कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। उनसे भेंट के लिये भाजपा के कुछ शीर्ष नेता यहां पहुंच सकते हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BJP कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का क्या है MP कनेक्शन, बिहार से ज्यादा यहां खुशी
ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य