बीजेपी विधायक ने तैयार किया है ये प्लानःबेहतरीन गिफ्ट चाहिए तो लगवाइए वैक्सीन

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने घोषणा की कि अब विधानसभा 3 में वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे लोगों को एक कूपन भी दिया जाएगा। इसे भरकर उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद उसी सेंटर पर डिब्बे में डालना होगा। इन सभी कूपनो में से लकी ड्रॉ के माध्यम से अलग-अलग लोगों का चयन किया जाएगा और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2021 1:57 PM IST

इंदौर ( Madhya Pradesh) । कोरोना वैक्सीन अपने विधानसभा में शत-प्रतिशत लोगों को लगवाने के लिए इंदौर के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नायाब तरीका अपनाया है। अब लकी ड्रॉ के माध्यम से वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को पुरस्कृत करने का फैसला किया है। इसके लिए एक फार्म भी आपको अपना ब्यौरा देना होगा। बता दें कि इन पुरस्कारों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, क्रिकेट बैट के साथ कई प्रकार की सामग्री शामिल की गई हैं।

कांग्रेस ने उठाया सवाल
शहर में रविवार के दिन लॉक डाउन होने के कारण लोगों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ था, बावजूद इसके बैठक आयोजित होने पर कांग्रेस ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। वहीं, इस बैठक में शहर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद शंकर लालवानी भी शामिल हुए।

Latest Videos

ऐसे हो सकेंगे पुरस्कृत
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने घोषणा की कि अब विधानसभा 3 में वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे लोगों को एक कूपन भी दिया जाएगा। इसे भरकर उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद उसी सेंटर पर डिब्बे में डालना होगा। इन सभी कूपनो में से लकी ड्रॉ के माध्यम से अलग-अलग लोगों का चयन किया जाएगा और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee
Congress LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने हरियाणा के जुलाना में जनता को संबोधित किया।
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह