
भोपाल. मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव आयोग ने प्रदेश के पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। एमपी में होने वाले ये इलेक्शन 20 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच दो चरणों में होंगे। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।
पहले जैसी ही होगी पंचायत चुनाव प्रकिया
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, इस साल के पंचायत चुनाव में भी राज्य निर्वाचन आयोग ने सरपंच और पंच की सुविधा का ध्यान रखते हुए नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था को ऑफलाइन रखा है। इतना ही नहीं नाम वापसी और चुनाव चिन्ह भी पहले ही तरह पारंपरिक तरीके से होंगे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।