मोदी का बड़ा फैन है इंदौर का ये सर्राफा व्यवसायी, दीवाली के लिए बनवा दिया PM की सोने की मूर्ति

मध्य प्रदेश के इंदौर के सर्राफा कारोबारी निर्मल वर्मा पीएम मोदी के बहुत बड़े फैन हैं। निर्मल वर्मा  ने pm मोदी के कार्यों  से प्रभावित होकर उनकी कई सारी सोने की मूर्तियां बनवाईं हैं।

Ujjwal Singh | Published : Oct 19, 2022 4:03 AM IST

इंदौर(madhya pradesh). मध्य प्रदेश के इंदौर के सर्राफा कारोबारी निर्मल वर्मा पीएम मोदी के बहुत बड़े फैन हैं। निर्मल वर्मा  ने pm मोदी के कार्यों  से प्रभावित होकर उनकी कई सारी सोने की मूर्तियां बनवाईं हैं। सर्राफा व्यापारी ने इसको लेकर पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए समय की मांग की है। सर्राफा व्यवसायी का ये कारनामा अपब सूबे में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

सर्राफा व्यवसायी निर्मल वर्मा ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र में लिखा कि पीएम मोदी ने जिस तरह से देश में विभिन्न तरह के विकास कार्य किए, वह काबिले तारीफ हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण, उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। ये काफी सराहनीय कार्य हैं. पीएम मोदी के इन्हीं कार्यों को लेकर उन्होंने उनकी सोने की मूर्ति बनाई है। पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें सोने की मूर्ति समर्पित करना चाहते हैं।
 
भारत में बन रहे मंदिरों की पूरे विश्व में सराहना- सर्राफा व्यवसायी 
सर्राफा कारोबारी निर्मल वर्मा का कहना है कि पीएम मोदी देश में जो विकास कार्य कर रहे हैं, वह काफी अलौकिक हैं। भारत में जिन मंदिरों का निर्माण उनकी अगुवाई में किया जा रहा है उसकी पूरे विश्व में इसकी सराहना हो रही है। निर्मल वर्मा का कहना है कि अपने हाथों से बनाई प्रतिमाओं को पीएम मोदी को देने के साथ ही इंदौर के जनप्रतिनिधियों को भी देंगे ही। साथ ही इन्हें आम आदमी भी उचित कीमत चुका कर खरीद सकता है। उन्होंने पीएम मोदी की एक सोने की मूर्ति की कीमत पांच हजार से 50 हजार तक रखी है। वजन और ग्राम के हिसाब से इसकी कीमत तय की गई है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता