मध्य प्रदेश के खरगोन दंगे का CCTV फुटेज आया सामने, दंगाई तलवार लहराते दिखे, खुद देखिए हिंसा के बीच का यह Video

मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव और हिंसा को चार दिन हो गए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर अभी कुछ यूजर महौल बिगड़ने को लेकर आग उगल रहे हैं। इसी बीच एक दंगा के दौरान का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें दंगाई हाथों में तलवार लेकर लहरा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2022 7:20 AM IST / Updated: Apr 14 2022, 01:26 PM IST

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में रविवार को रामनवमी पर श्रीराम शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा को आज चार दिन हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले पर सख्त कार्रवाई करते हुए अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर दंगा के दौरान का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें दंगाई हाथों में तलवार और पत्थरबाजी करते हुए दिख रहे हैं। जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से उपद्रवी महौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

चेहरा नकाब से ढक और तलवार लहरा रहे
दरअसल, घटना के चार दिन बाद आया यह सीसीटीवी फुटेज खरगोन के घाटी मार्ग मुल्लान वाड़ी जामा मस्जिद के ठीक पीछे वार्ड नंबर 13 का बताया जा रहा है। जहां एक दंगाई हाथ में तलवार लेकर गाड़ियों पर मारता दिखे जा रहा है। वहीं उसके साथ अन्य शख्स भी दिखाई दे रही हैं। जिन्होंने अपना चेहरा नकाब से ढक रखा है और हाथ में तलवार पकड़ रखी है। वह इधर-उधर भागते हुए हमला करते दिख रहे हैं।

Latest Videos

 


सीएम शिवराज ने दंगाइयों के घरों पर चलाया बुलडोजर
हिंसा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। मुख्यमंत्री दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। साथ ही दंगाई चिन्हित कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ढाह दिया है। वहीं दंगा फैलाने वाले उपद्रवियों के घर पर बुलडोजर चलाने पर कांग्रेस ने विरोध जताया। जिसको लेकर दिग्विजय सिंह खासे चर्चा में आ गए।

जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि खरगोन में रविवार को रामनवमी के अवसर पर श्रीराम शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने जुलूस पर पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि यह पथराव मुस्लिम बहुल इलाके में हुआ। क्योंकि जैसे ही शोभा यात्रा एक मस्जिद के पास से गुजरी तो लोगों हिंसा फैलाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते ही शहर का महौल तनावपूर्ण हो गया। मामला शांत करने पहुंची पुलिस पर भी आरोपियों ने पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। वहीं एसपी के पैर में गोली भी लग गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।