MP के सभी शहरों में 2 दिन का लॉकडाउन, 60 घंटे तक घर में रहना होगा..जानिए क्या खुला-क्या रहेगा बंद

सीएम ने इस ऐलान में कहा कि दो दिन के इस लॉकडाउन में कोई डील नहीं होगी। एक साथ पूरा प्रदेश शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा हम बड़े शहरों में कंटेनमेंट क्षेत्र भी बना रहे हैं, उसे भी बंद किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2021 7:30 AM IST / Updated: Apr 08 2021, 01:29 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है। अगर महामारी ऐसा ही कहर बरपाती रही तो दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। राज्य सरकार की तामाम कोशिशों के बाद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट के टीम के साथ बैठक कर मध्यप्रदेश के सभी शहरों में शनिवार-रविवार यानी दो दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।

शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक सब बंद
सीएम ने इस ऐलान में कहा कि दो दिन के इस लॉकडाउन में कोई डील नहीं होगी। एक साथ पूरा प्रदेश शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा हम बड़े शहरों में कंटेनमेंट क्षेत्र भी बना रहे हैं, उसे भी बंद किया जाएगा। हालंकि उन्होंने यह भी कहा कि मेरी मंशा कभी भी लॉकडाउन की नहीं रही है।

सभी शासकी दफ्तर 5 दिन खुलेंगे
इतना ही नहीं सीएम ने कैबिनेट और राज्य के बड़े अफसरों के साथ मीटिंग कर फैसला किया कि अब राज्य के सभी सरकारी कार्यालय अगले तीन महीनों तक हफ्ते में पांच ही दिन खोलने का फैसला किया है। अब दफ्तरों का टाइम बढ़ाकर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कर दिया गया है, वहीं  शनिवार और रविवार प्रदेश के सभी शासकीय ऑफिस बंद रहेंगे।

बड़े शहरों में 8 अप्रैल से अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू 
प्रदेश के सभी बड़े शहरों में 8 अप्रैल से अगले आदेश तक शिवराज सरकरा ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है। इस दौरान किसी भी तरह की आवाजाही पर प्रतिबंध है, सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी पर स्थानीय प्रशासन ने पाबंदी लगाई हुई है। वहीं छिंदवाड़ा जिले में 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से की अपील
सीएम ने हाईलेवल की बैठक कर कहा कि हम पूरी तरह से लॉकडाउन की तरफ नहीं जाएंगे। लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे, उसे उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह मास्क लगाएं और भी लोगों को पहनने के लिए लगातार जागरूक करते रहें। अगर सभी लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। तो हम इस महामारी को आसानी से हरा देंगे।

लॉकडाउन में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
- शुक्रवार शाम 6 के बाद बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनके वाहन जब्त कर लिए जाएंगे। 
- कलेक्टर गाइडलाइन के मुताबिक, सिर्फ कोरोना टीकाकरण लगवाने वाले व्यक्तियों को ही छूट दी जाएगी।
- शहरों में सिर्फ अस्पताल और मेडिकल हॉल खुले रहेंगे।
- उद्योग-धंधे खुले रहेंगे, लोग आई कार्ड दिखाकर ऑफिस जा सकते हैं।
- अगर कोई बिना मास्क का पकड़ा गया तो उसे ओपन जेल में रखा जाएगा।
- नियम तोड़ने वाले प्रतिष्ठानों पर शख्त कार्रवाई की जाएगी
- सभी तरह की धार्मिक संस्थाएं बंद रहेंगी, कोई सामाजिक या निजी समारोह नहीं आयोजित होगा।
- केवल दूध, पेट्रोल पंप और मेडिकल सेवाएं ही होंगी संचालित।
- रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के लिए टैक्सी सेवाए चालू रहेगी।

प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना
मध्य प्रदेश में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 27 मरीजों की मौत हुई है। सिर्फ अप्रैल माह के आंकड़े करें तो एक सप्ताह में 24,281 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 7 दिन में 115 मरीजों की जान जा चुकी है। इंदौर-भोपाल और जबलपुर-ग्वालियर से ही करीब 50 प्रतिशत से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अब छोटे शहरों में भी कोरोना पहुंचने लगा है, कई गांव में भी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। अगर हालात नहीं सुधरे तो प्रदेशी स्थिति बहुत बुरी होगी।

Share this article
click me!