एक दिन स्कूल न आने पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई, आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा

Published : Jan 18, 2023, 04:20 PM ISTUpdated : Jan 18, 2023, 04:21 PM IST
एक दिन स्कूल न आने पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई, आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा

सार

बैतूल के एक स्कूल में एक दिन अनुपस्थित रहने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई है। टीचर ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी पीठ पर चोट के निशान बन गए। पीड़ित छात्र अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा और जनसुनवाई में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 

बैतूल(Madhya Pradesh). बैतूल के एक स्कूल में एक दिन अनुपस्थित रहने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई है। टीचर ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी पीठ पर चोट के निशान बन गए। पीड़ित छात्र अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा और जनसुनवाई में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने बच्चे की पीठ पर निशान देखे और आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया।

मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही के संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल की है। भीमपुर विकासखंड के पालंगा गांव का रहने वाला देवचंद यहां 10वीं का छात्र है। पीड़ित के पिता दिलीप उइके ने बताया कि उनका बेटा 16 जनवरी को स्कूल गया। यहां पढ़ाने वाले टीचर महेश बिगोड़े ने उसे यह कहते हुए डंडे से पीटा की तू एक दिन एब्सेंट क्यों था। उन्होंने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि पूरे शरीर पर निशान पड़ गए। 

शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन 
पीड़ित छात्र अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा और जनसुनवाई में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने भी बच्चे की पीठ पर पिटाई के निशान देखे। साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में आदिवासी बच्चों के साथ पक्षपात होता है और उन्हें उनके साथ मारपीट होती है। ऐसे में उन्होंने अफसरों से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई के मांग करते हुए पिटाई करने वाले टीचर भी कार्रवाई की मांग की है।

स्कूल प्रशासन बोला- जानकारी नहीं 
जबकि इस पूरे मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना की उन्हें कोई जानकारी ही नही है। दूसरी ओर छात्र के परिजनों के इस आरोप को भी सिरे से खारिज किया कि स्कूल में आदिवासी बच्चों के साथ किसी तरह का पक्षपात होता है। उन्होंने कहा ये आरोप सरासर फर्जी है। वह टीचर महेश से छात्र की इस कदर पिटाई के बारे में जरूर बात करेंगे।

इसे भी पढ़ें...

नाबालिग बेटे ने मां की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने पकड़ कर पूछा कारण- जवाब सुन घूम गया माथा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले