एक दिन स्कूल न आने पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई, आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा

बैतूल के एक स्कूल में एक दिन अनुपस्थित रहने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई है। टीचर ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी पीठ पर चोट के निशान बन गए। पीड़ित छात्र अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा और जनसुनवाई में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 

Ujjwal Singh | Published : Jan 18, 2023 10:50 AM IST / Updated: Jan 18 2023, 04:21 PM IST

बैतूल(Madhya Pradesh). बैतूल के एक स्कूल में एक दिन अनुपस्थित रहने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई है। टीचर ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी पीठ पर चोट के निशान बन गए। पीड़ित छात्र अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा और जनसुनवाई में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने बच्चे की पीठ पर निशान देखे और आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया।

मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही के संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल की है। भीमपुर विकासखंड के पालंगा गांव का रहने वाला देवचंद यहां 10वीं का छात्र है। पीड़ित के पिता दिलीप उइके ने बताया कि उनका बेटा 16 जनवरी को स्कूल गया। यहां पढ़ाने वाले टीचर महेश बिगोड़े ने उसे यह कहते हुए डंडे से पीटा की तू एक दिन एब्सेंट क्यों था। उन्होंने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि पूरे शरीर पर निशान पड़ गए। 

Latest Videos

शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन 
पीड़ित छात्र अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा और जनसुनवाई में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने भी बच्चे की पीठ पर पिटाई के निशान देखे। साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में आदिवासी बच्चों के साथ पक्षपात होता है और उन्हें उनके साथ मारपीट होती है। ऐसे में उन्होंने अफसरों से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई के मांग करते हुए पिटाई करने वाले टीचर भी कार्रवाई की मांग की है।

स्कूल प्रशासन बोला- जानकारी नहीं 
जबकि इस पूरे मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना की उन्हें कोई जानकारी ही नही है। दूसरी ओर छात्र के परिजनों के इस आरोप को भी सिरे से खारिज किया कि स्कूल में आदिवासी बच्चों के साथ किसी तरह का पक्षपात होता है। उन्होंने कहा ये आरोप सरासर फर्जी है। वह टीचर महेश से छात्र की इस कदर पिटाई के बारे में जरूर बात करेंगे।

इसे भी पढ़ें...

नाबालिग बेटे ने मां की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने पकड़ कर पूछा कारण- जवाब सुन घूम गया माथा

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर