सीधी हादसा: CM शिवराज पहुंचे वहां जो खो चुके पोता-बहू, बिलखते परिवार ने मुख्यमंत्री से की एक विनती

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी के रामपुर नैकिन पहुंचे। गांव में पहुंचकर उन्होंने गुप्ता परिवार से मुलाकात की। बता दें कि सुरेश गुप्ता अपनी बहू पिंकी और पोते अथर्व के साथ सफर कर रहे थे। सुरेश बच गए, जबकि बहू-पोता नहर में डूब गए थे। सीएम ने संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 
 

सीधी (Madhya Pradesh) । नहर में बस गिरने से हुई 51 लोगों की मौत के बाद बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। वो हादसे स्थल दौरा करने के बाद सीधे मृतकों के परिजनों से मुलाकात किए। इस दौरान पीड़ित परिवार ने कहा कि अगर सड़क जाम नहीं होती, तो हमारे बच्चे और पत्नी जिंदा होती, सड़क बनवा दीजिए।

पीड़ित परिवार से की मुलाकात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी के रामपुर नैकिन पहुंचे। गांव में पहुंचकर उन्होंने गुप्ता परिवार से मुलाकात की। बता दें कि सुरेश गुप्ता अपनी बहू पिंकी और पोते अथर्व के साथ सफर कर रहे थे। सुरेश बच गए, जबकि बहू-पोता नहर में डूब गए थे। सीएम ने संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।  

Latest Videos

सीएम ने बताया क्यों नहीं आए कल
सीएम ने कहा कि बस हादसा बेहद दुखद है। मैं कल सीधी इसीलिए नहीं गया ताकि रेस्क्यू में कोई अड़चन ना आए, जो बेटे बेटियां हादसे में चले गए हैं,उन्हें लौटा के नहीं ला सकता, लेकिन उनके परिवारजनों की जिंदगी को कैसे आसान बना सकें उनके साथ में खड़ा हूं।

अब यहां जाएंगे सीएम
सीएम रीवा से रामपुर नैकिन के बाद चुरहट, पचोखर, पड़रिया, कुकरझर, सीधी पहुंचने वाले हैं। जहां वे मृतकों के परिजनों से बात करेंगे।

पीएम और सीएम ने की है आर्थिक मदद की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को लेकर 2-2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा पीएम रिलीफ फंड से किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए की मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही गंभीर रूप से जख्मी लोगों को भी 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव