मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी के रामपुर नैकिन पहुंचे। गांव में पहुंचकर उन्होंने गुप्ता परिवार से मुलाकात की। बता दें कि सुरेश गुप्ता अपनी बहू पिंकी और पोते अथर्व के साथ सफर कर रहे थे। सुरेश बच गए, जबकि बहू-पोता नहर में डूब गए थे। सीएम ने संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
सीधी (Madhya Pradesh) । नहर में बस गिरने से हुई 51 लोगों की मौत के बाद बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। वो हादसे स्थल दौरा करने के बाद सीधे मृतकों के परिजनों से मुलाकात किए। इस दौरान पीड़ित परिवार ने कहा कि अगर सड़क जाम नहीं होती, तो हमारे बच्चे और पत्नी जिंदा होती, सड़क बनवा दीजिए।
पीड़ित परिवार से की मुलाकात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी के रामपुर नैकिन पहुंचे। गांव में पहुंचकर उन्होंने गुप्ता परिवार से मुलाकात की। बता दें कि सुरेश गुप्ता अपनी बहू पिंकी और पोते अथर्व के साथ सफर कर रहे थे। सुरेश बच गए, जबकि बहू-पोता नहर में डूब गए थे। सीएम ने संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
सीएम ने बताया क्यों नहीं आए कल
सीएम ने कहा कि बस हादसा बेहद दुखद है। मैं कल सीधी इसीलिए नहीं गया ताकि रेस्क्यू में कोई अड़चन ना आए, जो बेटे बेटियां हादसे में चले गए हैं,उन्हें लौटा के नहीं ला सकता, लेकिन उनके परिवारजनों की जिंदगी को कैसे आसान बना सकें उनके साथ में खड़ा हूं।
अब यहां जाएंगे सीएम
सीएम रीवा से रामपुर नैकिन के बाद चुरहट, पचोखर, पड़रिया, कुकरझर, सीधी पहुंचने वाले हैं। जहां वे मृतकों के परिजनों से बात करेंगे।
पीएम और सीएम ने की है आर्थिक मदद की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को लेकर 2-2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा पीएम रिलीफ फंड से किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपए की मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही गंभीर रूप से जख्मी लोगों को भी 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।