CM शिवराज को जब आया गुस्सा: बोले-अभी अपन अलग मूड में हैं, देखना कहीं मेरा तीसरा नेत्र नहीं खुल जाए

सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री अपन अलग ही मूड में हैं। इसलिए अधिकारी गुंडों और माफियों के खिलाफ कार्रवाई करें, जो गरीबों को सताता है उनको डराता है, उनको छोड़ना मत। नहीं तो मैं चैन से नहीं बैठूंगा और ना ही दूसरों को चैन से रहने दूंगा।

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2021 5:40 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस तरह से राज्य में एक के बाद एक ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। उससे लगता है कि वह इस समय फुल एक्शन में हैं। जबलपुर में एक कार्यक्रम को दौरान सीएम ने अपने अधिकारियों से कड़े शब्दों में आदेश दिए। जहां उन्होंने कहा कि माफिया और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहना चाहिए। अगर इसको रोका गया तो सावधान हो जाओ, फिर शिवराज का तीसरा नेत्र खुलने में देर नहीं लगेगी।

सीएम ने एक ड्राइवर के घर किया नास्ता
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को जबलपुर में विकास कार्यों का लाोकार्पण करने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले डुमना एयरपोर्ट पर आने के बाद मोहगांव में ट्रक ड्राइवर अशोक चौधरी के घर जाकर नाश्ता किया। फिर अपने दिनभर के कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।

Latest Videos

ना मैं चैन से रहूंगा और ना ही रहने दूंगा
जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री अपन अलग ही मूड में हैं। इसलिए अधिकारी गुंडों और माफियों के खिलाफ कार्रवाई करें, जो गरीबों को सताता है उनको डराता है, उनको छोड़ना मत। जो कोई भी उनके हक पर डाका डालेगा या सोचेगा तो मैं चैन से नहीं बैठूंगा और ना ही दूसरों को चैन से रहने दूंगा।

सीएम की चेतावनी-गड़बड़ करने वालों को छोड़ूंगा नहीं
बता दें कि इससे पहले भी सीएम खुले मंच से बदमाशों को चेतावनी दे चुके हैं। जहां उन्होंने कहा था कि गुंडे और माफिया या तो मेरा मध्य प्रदेश छोड़ दें या फिर वह अपना रास्ता बदल लें। नहीं तो उनको बर्बाद करके रख दूंगा। ना तो यहां उनके घर बचेंगे और ना ही वह घर में रह पाएंगे, उनके मकानों को तोड़वा दूंगा। मिलावटखोर की खैर नहीं, अब वो पूरी जिंदगी जेल में सड़ेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की Rare तस्वीरें: बचपन में क्यूट, जवानी में जबरदस्त हैंडसम
Ratan Tata Passes Away: कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी?
Ratan Tata के अंतिम दर्शन करने पहुंचा उनका ये 'लाडला', यह देख हर आंख नम
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata