सीएम शिवराज सिंह चौहान को पिलाई ठंडी चाय, अधिकारी को मिला कारण बताओ नोटिस

छतरपुर जिले के राजनगर के एसडीएम डीपी द्विवेदी ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कन्हुआ को 11 जुलाई को नोटिस जारी किया था। सीएम शिराज सिंह चौहान को नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार करने के लिए रीवा जाना था।

छतरपुर. मध्य प्रदेश के एक अधिकारी को सीएम को ठंडी चाय पिलाना मंहगा पड़ गया। दरअसल, छतरपुर दौरे पर पहुंचे सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को अधिकारी के द्वारा ठंडी और खराब चाय पिलाने के बाद उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अब अधिकारी को तीन दिन का समय दिया गया है। दरअसल, छतरपुर जिले के राजनगर के एसडीएम डीपी द्विवेदी ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कन्हुआ को 11 जुलाई को नोटिस जारी किया था। हालांकि नोटिस जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर वारयल हो गया और कांग्रेस द्वारा किरकिरी होने के बाद नोटिस को वापस ले लिया गया है।

11 जुलाई को खजुराहो पहुंचे थे सीएम
दरअसल, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 11 जुलाई को खजुराहो पहुंचे थे। ये उनका ट्रांस विजिट था। इस दौरान सीएम के लिए चाय-नाश्ते का इंतजाम किया गया था। इसकी जिम्मेदारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कन्हुआ की थी। लेकिन, सीएम के जाने के बाद ये जानकारी मिली की सीएम को जो चाय दी गई थी वो खराब थी और ठंडी भी थी। इसके बाद उसे नोटिस जारी किया गया है। 

Latest Videos

वीडी शर्मा भी ते साथ
सीएम के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे। बता दें कि सीएम शिराज सिंह चौहान को नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार करने के लिए रीवा जाना था। जबकि वीडी शर्मा को प्रचार के लिए कटनी जाना था।

क्या है नोटिस में
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कन्हुआ को जो नोटिस जारी किया गया है। उस नोटिस में कहा गया है कि प्रोटोकाल पर सवाल खड़ा हुआ है। आपने वीवीआईपी की व्यवस्था को हल्के में लिया जो सही नहीं है। यह प्रोटोकॉल के प्रावधानों के विपरीत होने से कदाचरण है। हालाकि जब नोटिस सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो उसके बाद नोटिस को रद्द कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-  चंबल नदी में डूबा बच्चा तो ग्रामीणों ने मगरमच्छ को बनाया बंधक, छोड़ने के लिए गिड़गिडाते रहे वनविभाग के अधिकारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस